बिहार: भागलपुर से वंदे भारत व राजधानी एक्सप्रेस चलाने की तैयारी, जीएम बोले- बोर्ड को भेजा गया प्रस्ताव
Bihar Train News: भागलपुर से वंदे भारत ट्रेन और राजधानी एक्सप्रेस चलाने की तैयारी चल रही है. भागलपुर जंक्शन पहुंचे पूर्व रेलवे के जीएम ने इस तरफ चल रहे प्रयासों को लेकर विस्तार से बताया. उन्होंने बताया कि दोनों ट्रेनों को चलाने का प्रस्ताव भेजा गया है. जानिए क्या है तैयारी...
Bihar Train News: ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस (vande bharat train) इन दिनों काफी चर्चे में है. बिहार में भी अब ये ट्रेन दौड़ने लगी है. पटना-रांची के बाद अब भागलपुर से भी इस ट्रेन को चलाने की तैयारी चल रही है. भागलपुर के लोग इस इंतजार में हैं कि कब वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिलेगी. वहीं भागलपुर रेलवे स्टेशन पहुंचे पूर्व रेलवे के जीएम ने जानकारी दी है कि वंदे भारत ट्रेन और राजधानी एक्सप्रेस दोनो यहां से चलाने की तैयारी है और इसे लेकर बोर्ड को प्रस्ताव भेजा जा चुका है.
वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने को लेकर बोले जीएम
गोड्डा से भागलपुर रेलखंड का निरीक्षण करते हुए भागलपुर रेलवे स्टेशन पहुंचे पूर्व रेलवे जीएम अमर प्रकाश द्विवेदी ने कहा कि वंदे भारत एक्सप्रेस का भागलपुर से चलाने का प्रस्ताव है. इसके रैक का प्रोडक्शन तेजी से किया जा रहा है.
राजधानी एक्सप्रेस भागलपुर होकर चलाने का प्रस्ताव
राजधानी एक्सप्रेस के भागलपुर से चलाने की बात पर उन्होंने कहा कि अगरतला एक्सप्रेस को भागलपुर से होकर चलाने का प्रस्ताव बोर्ड को भेजा गया है. जीएम ने कहा कि यह प्रस्ताव उनके आने से पहले से ही भेजा गया है. बता दें कि राजधानी एक्सप्रेस की मांग भागलपुर में लंबे समय से चल रही है. वहीं वंदे भारत ट्रेन जब बिहार से चलायी गयी तो भागलपुर के लोगों ने इसकी भी मांग तेज की.
Also Read: Bihar Flood: भागलपुर में रोज बढ़ रहा गंगा का जलस्तर, कोसी-सीमांचल की नदियों में जबरदस्त उफान, जानें ताजा अपडेट
जमालपुर -हावड़ा सुपर एक्सप्रेस को लेकर बोले..
जमालपुर -हावड़ा सुपर एक्सप्रेस में एलएचबी कोच लगाने के सवाल पर जीएम अमर प्रकाश द्विवेदी ने कहा कि एलएचबी कोच लगाने की प्रक्रिया प्रोसेस में है, इस साल सुपर एक्सप्रेस में एलएचबी कोच लग जायेगा. अंग एक्सप्रेस में जनरल कोच कम है, जिससे यात्रा करने वाले काफी यात्री को वापस घर लौटना पड़ता है. इस पर उन्होंने कहा कि जनरल कोच बढ़ाने के लिए दूसरे कोच को काटने पड़ेंगे. अगर यह करेंगे तो रिजर्वेशन वाले को परेशानी होगी. यह काफी मुश्किल है. उन्होंने कहा कि एक्सप्रेस ट्रेनों में जितने जनरल कोच लगे हैं, उसे कम नहीं होने देंगे.
Published By: Thakur Shaktilochan