पटना-रांची के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन अब जून में चलेगी. इस ट्रेन को पहले 25 अप्रैल से चलना था. लेकिन, यह तारीख पार हो गई है. रेलवे सूत्रों का कहना है कि ट्रैक का कुछ काम पूरा नहीं होने के कारण यह ट्रेन (वंदे भारत एक्सप्रेस) अपने समय पर नहीं चल पायी. लेकिन, यह अब जून में चलेगी. इसको लेकर तैयारी चल रही है. जून में यह ट्रेन कब से चलेगी इसका एलान तो अभी नहीं किया गया है और न ही अभी तक इसके तय स्पीड को लेकर ही कुछ अपडेट किया गया है. रेलवे सूत्रों का कहना है कि यह दोनों सवाल का जवाब शीघ्र ही दे सभी को दे दिया जाएगा.
रेलवे की ओर से ट्रेन के नए समय पर परिचालन को लेकर तैयारी तेजी से चल रही है. इसके रूट से लेकर वाशिंग को ठीक किया जा रहा है. बता दें कि इसके तय स्पीड के बारे में अभी तक बताया नहीं गया है. लेकिन, जो सूचना मिल रही है उसके अनुसार जनशताब्दी एक्सप्रेस समेत पटना- रांची के बीच चलने वाली दूसरी ट्रेनों के मुकाबले वंदे भारत एक्सप्रेस की स्पीड लिमिट काफी अधिक होगी. यही कारण है इस रूट के रेलवे ट्रैकों को ठीक किया जा रहा है, ताकि इसके स्पीड का असर रेलवे की ट्रैकों पर न पड़ सके.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.