Yearly Taurus Horoscope 2023: वृषभ राशि के लिए खास रहेगा न्यू इयर, जानें इन क्षेत्रों में होगा धन लाभ
वृषभ राशिवालों के लिए साल 2023 वैसे तो औसत रहेगा. लेकिन अगले साल को खुशनुमा बनाने के लिए एक बार वार्षिक राशिफल जरूर पढ़ लीजिए. ताकि आप साल 2023 की प्लानिंग कर सकें...
वृषभ राशि- सभी लोग जानना चाहते है कि नया साल 2023 हमारे लिए कैसा रहने वाला है. मेरे और मेरे परिवार के लिए कैसा रहेगा. मेरा व्यापार आगे बढ़ेगा या नहीं या नयी समस्या का सामना करना पड़ेगा. साल 2023 कैसा रहेगा, इसको लेकर कई प्रकार के विचार हमारे मन को घेरे रखती हैं. जाने संजीत कुमार मिश्रा जी से आपकी राशि और कुंडली पर पड़ने वाले विभिन्न ग्रहों और नक्षत्रों के प्रभाव से आने वाला साल 2023 कैसा रहेगा.
पारिवारिक जीवन
पारिवारिक जीवन को लेकर यह वर्ष अनुकूल रहेगा. परिवार में आपका मन सम्मान भरपुर बना रहेगा. भाई बहनों का पूरा सहयोग मिलेगा परिवार का सहयोग मिलेगा. वर्ष के मध्य में थोड़ा मानसिक दबाव बना रहेगा. आय के स्त्रोत ठीक ठाक रहेगा. जमीन का खरीदारी हो सकती है. नये वाहन का खरीदारी होगी. माता-पिता का पूरा सहयोग मिलेगा. थोड़ा संभल कर खर्च करें. वर्ष के अंत महीने में परेशानी बनेगी.
व्यापार तथा नौकरी
यह वर्ष व्यापार के लिए उत्तम रहेगा. नये जगह में निवेश करें. लाभ मिलेगा. अच्छी कमाई होगी. जिसे आपका आर्थिक स्थिती ठीक रहेगा. ग्राहकों के साथ रिश्ता मधुर रखें. जो लोग विदेशी व्यापार कर रहे है. उनको व्यापार ठीक रहेगा. शुक्र का ठीक नहीं रहने के कारण बचत में परेशानी रहेगा. नौकरी आपके अनुकूल रहेगा. कई तरह से नये अवसर मिलेगे. वर्ष के मध्य माह से आपके कार्य में थोड़ी परेशानी बनेगी. काम का बोझ जयादा रहेगा.
शिक्षा तथा करियर
विद्यार्थियों के लिए यह वर्ष अनुकूल नहीं रहेगा. पढ़ाई में कई तरह से बाधा आएगा. अप्रैल के बाद ठीक होगा. परीक्षा के परिणाम ठीक आयेंगे. प्रतियोगिता परीक्षा की जो लोग तैयारी कर रहे है वे सफल होंगे. आपके करियर में कई तरह से बदलाव आयेंगे. रोजगार के कई नये अवसर आयेंगे. आप जो कार्य करेगे समय के पहले खत्म कर लेंगे. जिसे आपका कार्य क्षेत्र में मान-सम्मान बना रहेगा. नौकरी में तबादला होगा आपको बैकिंग कम्युनिकेसन में काम कर रहे लोगों का कई तरह से बदलाव आएगा.
प्रेम जीवन
आपको यह वर्ष प्रेम संबंध ठीक रहेगा. एक दूसरे पर पूरा विश्वास बना रहेगा. आपको नये दोस्त मिलेंगे. उनके साथ संबंध ठीक रहेगा. मन आपका प्रसन्न रहेगा. नये उमंग के साथ रहेंगे. लेकिन, अप्रैल महीने के बाद मनमुटाव बनेगा. जो लोग किसी को ज्यादा चाहत कर रहे है. उनको निराशा होना पड़ेगा. जो लोग लिविंग रिलेसन में है. उनको संतान प्राप्ति का योग बन रहा है. अपनी वाणी पर नियंत्रण करें. दाम्पत्य जीवन मध्य का रहेगा. कही यात्रा पर जा सकते है. आपके सुख संसाधनों में कुछ कमी रहेगी.
स्वास्थ्य
स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान रखना पड़ेगा. शुरुआत में आपके पुराने बीमारी है. वह दूर होंगे. वर्ष के मध्य के बाद आपके स्वास्थ्य में गिरावट दिखाई देगा. छोटी-मोटी बीमारी आपको तकलीफ देगा. सर्दी, खासी, बुखार आंख में जलन हो सकता है. मानसिक रूप से आप स्वास्थ्य रहेंगे.
शुभ अंक- 7
शुभ रंग- सफेद
शुभ रत्न- ओपल धारण करें.
उपाय- भगवान शिव का पूजन करें तथा प्रत्येक शनिवार को शनि को पीपल के पेड़ में जल डाले साथ ही पूजन करें. शुक्रवार को दान करें. लाभ मिलेगा. हनुमान चालीसा का पाठ करें.
ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष ,वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
मो. 8080426594/ 9545290847