Vastu Tips: वास्तु दोष दूर करने वाला पौधा आसानी से उपलब्ध है. आपको बता दें कि बिना पौधों के धरती पर जीवन संभव नहीं है. पेड़ पौधे जीवन में सकारात्मकता लाती है. साथ ही खुशियां और सुंदरता को भी यह जीवन से जोड़ती है. ऐसा माना जाता है कि कुछ ऐसे पेड़ है जिन्हें घर में लगाने से कुबेर देवता की कृपा बरसती है. वास्तु शास्त्र के अनुसार ऐसे कई पौधे है, जो हवा को साफ करने के साथ-साथ चमत्कारी लाभ देते है. वास्तु के बढ़िया पौधों में तुलसी, केले का पौधा, स्नेक प्लांट, मनी प्लांट, जेड प्लांट आदि शामिल है.
मनी प्लांट को हमेशा से ही धन देने वाला पौधा माना जाता है. इसलिए इस पौधे को मनी प्लांट के नाम से जानते है. मान्यता है कि इसे घर में लगाने से धन में इजाफा होता है. इस पौधे में लगातार बढ़ोतरी होती है. कहते है कि जितना यह पौधा बढ़ता है. धन में उतना ही इजाफा होता है. इसके बाद तुलसी के पौधे में भी कई गुण होते है. इसमें औषधीय गुण होते है, जिससे सर्दी और खांसी में राहत मिलती है. इस पौधे को पवित्र माना जाता है.
Also Read: बिहार: बोधगया में कई सिलेंडर ब्लास्ट, 100 से ज्यादा दुकानें जलकर खाक, दहशत में लोग
वास्तु दोष को दूर करने के लिए स्नेक प्लांट, केले का पौधा, और जेड प्लांट को भी विशेष माना जाता है. वास्तु के अनुसार जेड प्लांट को गुड लक ट्री के नाम से भी जाता है. ऐसी मान्यता है कि इसे सही दिशा में इसे लगाने से धन में इजाफा होता है. वहीं, स्नेक प्लांट घर की सुंदरता को बढ़ाता है. इसके साथ हवा को भी साफ करता है. यह रात में कार्बन डाइऑक्साइड को ऑक्सीजन में बदल देता है. वहीं, केले के पौधे को शास्त्रों में बहुत ही शुभ माना जाता है.