पटना में बेसमेंट की खुदाई में गिरी अपार्टमेंट की दीवार, घर छोड़ 28 परिवारों ने सड़क पर गुजारी रात

अपार्टमेंट गिरने की संभावना से अपार्टमेंट में रहने वाले 28 फ्लैटधारकों व उनके परिजनों के बीच दहशत का माहौल था. लोगों ने हंगामा शुरू किया तो जिला प्रशासन के साथ ही स्थानीय कोतवाली व बुद्धा थाने की पुलिस भी पहुंची और समझा-बुझा कर मामले को शांत कराया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 13, 2023 8:18 AM

राजधानी पटना में सोमवार की रात नागेश्वर कॉलोनी स्थित वासुदेव विहार अपार्टमेंट की चाहरदीवारी गिर गई. दरअसल, बगल की जमीन पर बेसमेंट बनाने के लिए हो रही खुदाई के कारण यह सब कुछ हुआ. स्थानीय लोगों का कहना है कि अपार्टमेंट का पैसेज भी धंस गया और सड़क भी क्षतिग्रस्त हो गयी. अचानक हुई इस घटना से अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों के बीच हड़कंप मच गया और सभी बाहर आ गये.

अपार्टमेंट गिरने की संभावना से अपार्टमेंट में रहने वाले 28 फ्लैटधारकों व उनके परिजनों के बीच दहशत का माहौल था. लोगों ने हंगामा शुरू किया तो जिला प्रशासन के साथ ही स्थानीय कोतवाली व बुद्धा थाने की पुलिस भी पहुंची और समझा-बुझा कर मामले को शांत कराया. साथ ही जहां-जहां दीवाल टूटी थी और गड़बड़ी थी, उसे ठीक करने का काम शुरू हो गया था. सड़क क्षतिग्रस्त होने के कारण नाले का पानी भी भरना शुरू हो गया था.

अपार्टमेंट में रहने वाले रिटायर्ड आइएएस अधिकारी ईश्वर चंद्र सिन्हा ने बताया कि डीपीएस के संचालक ने मकान को खरीदा था और उसे तोड़ने के बाद नयी बिल्डिंग का निर्माण कार्य किया जा रहा है. बेसमेंट बनाने के लिए अपार्टमेंट से सट कर 20-25 फुट नीचे तक मिट्टी की खुदाई की गयी है. साथ ही और भी अंदर खुदाई की जा रही है. इसके कारण अपार्टमेंट की दीवाल गिर गयी और पैसेज धंस गया.

अब हमलोगों को चिंता है कि अपार्टमेंट के साथ कोई अनहोनी न हो जाये. सभी लोग अपने-अपने फ्लैट से बाहर आ गये हैं. सड़क को भी नुकसान पहुंचा है और नाला का पानी भी बाहर आ गया है. इससे और भी नुकसान हो सकता है. उन्होंने कहा कि फिलहाल और नुकसान नहीं हुआ है. मरम्मत का कार्य शुरू किया गया है. उन्होंने बताया कि एक इंच भी जमीन नहीं छोड़ी गयी है, जिसके कारण यह घटना हुई.

Next Article

Exit mobile version