पटना का वासुदेव विहार अपार्टमेंट ढह सकता है, बेसमेंट के लिए छह की जगह 25 फुट कर दी खुदाई, जानें पूरा मामला

नगर निगम की ओर से बताया गया कि सिंगल बेसमेंट का नक्शा पास कराया गया था. इसमें छह फुट के करीब खुदाई की जानी थी, लेकिन बिल्डर ने डबल बेसमेंट के निर्माण के लिए 25 फुट से अधिक की खुदाई कर दी थी. इसके खिलाफ नगर निगम की ओर से विजिलेंस केस दर्ज किया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 14, 2023 1:12 AM

पटना. नागेश्वर कॉलोनी के परमानंद पथ स्थित वासुदेव विहार अपार्टमेंट का संकट मंगलवार को भी बरकरार रहा. खुदाई के क्रम में अपार्टमेंट की सीवरेज लाइन दो जगह फट गयी है. साथ ही एक जगह वाटर सप्लाइ लाइन से भी पानी का रिसाव हो रहा है. इसके कारण लगातार पानी निकलकर अपार्टमेंट की नींव के नीचे जा रहा है. इससे अपार्टमेंट की नींव के नीचे की मिट्टी के गीला होने और धंसने की आशंका बन गयी है. जल्द इस रिसाव को पूरी तरह रोका नहीं गया तो पूरा अपार्टमेंट ढह सकता है.

पटना का वासुदेव विहार अपार्टमेंट ढह सकता है, बेसमेंट के लिए छह की जगह 25 फुट कर दी खुदाई, जानें पूरा मामला 7
ठेकेदार ने पांच फुट जगह छोड़ने का दिया था आश्वासन

अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों ने बताया कि लगभग डेढ़ महीना पहले बगल में एक निजी शैक्षणिक संस्थान तक्षशिला के भवन का निर्माण कार्य शुरू हुआ. बाउंड्री से सटाकर किये जा रहे निर्माण को देखकर अपार्टमेंट के लोगों ने आपत्ति जतायी और इसे अपने अपार्टमेंट के लिए खतरनाक बताया. इस पर ठेकेदार ने उनसे बाउंड्री से पांच फुट की जगह छोड़ कर खुदाई करने और गाटर लगाने का भी आश्वासन दिया. हालांकि, इसके बावजूद कई दिनों तक बिना गाटर लगाये ही बाउंड्री से सटाकर खुदाई जारी रही. यहां तक कि पोकलेन से बाउंड्री की नींव के ठीक नीचे की मिट्टी भी खोद डाली गयी. ऐसे में बिना बेस के बाउंड्री का खड़े रहना संभव नहीं था. यही कारण है कि सोमवार को बाउंड्री का कुछ हिस्सा गिर गया, जबकि कुछ भाग में दरार आ गयी.

पटना का वासुदेव विहार अपार्टमेंट ढह सकता है, बेसमेंट के लिए छह की जगह 25 फुट कर दी खुदाई, जानें पूरा मामला 8
छह की जगह 25 फुट कर दी खुदाई

इधर, नगर निगम की ओर से बताया गया कि सिंगल बेसमेंट का नक्शा पास कराया गया था. इसमें छह फुट के करीब खुदाई की जानी थी, लेकिन बिल्डर ने डबल बेसमेंट के निर्माण के लिए 25 फुट से अधिक की खुदाई कर दी थी. इसके खिलाफ नगर निगम की ओर से विजिलेंस केस दर्ज किया गया है. साथ ही नुकसान व क्षति के लिए भू-स्वामि व निर्माता पर प्राथमिकी दर्ज करवाने का भी निर्देश दिया गया है. नगर निगम के अनुसार इस घटना से बगल के अपार्टमेंट और सड़क को भी नुकसान हुआ है. यह सुरक्षा के लिए खतरनाक है.

पटना का वासुदेव विहार अपार्टमेंट ढह सकता है, बेसमेंट के लिए छह की जगह 25 फुट कर दी खुदाई, जानें पूरा मामला 9
निर्माण पर रोक, पांच दिनों में देना होगा जवाब

निगम ने बिहार नगरपालिका अधिनियम 2007 के तहत धारा 319 (1), 323 (1), 323(1) के तहत अगले आदेश तक निर्माण बंद करने का आदेश दिया है. साथ ही पांच दिनों के अंदर स्पष्टीकरण का जवाब मांगा है. दीवार से सटाकर 25 फीट तक गहरी खुदाई होने के कारण जब किनारे की मिट्टी गिरने लगी तो लगभग एक सप्ताह पहले तीन-चार फुट की दूरी पर लोहे और लकड़ी का गाटर लगाया गया और दोनों के बीच में मिट्टी डालकर चारदीवारी को सहारा देने की कोशिश की गयी, लेकिन यह कोशिश काम नहीं आयी.

पटना का वासुदेव विहार अपार्टमेंट ढह सकता है, बेसमेंट के लिए छह की जगह 25 फुट कर दी खुदाई, जानें पूरा मामला 10
गड्ढे को भरने के लिए डाली जा चुकी है 20 ट्रैक्टर मिट़्टी

सोमवार की रात में लगभग 20 ट्रैक्टर मिट़्टी निर्माण स्थल के गड्ढ़े को भरने के लिए गिरायी जा चुकी थी. नगर निगम के अधिकारियों ने बिल्डर को मंगलवार देर रात तक उसे पूरी तरह बालू से भरने को कहा था. इसके अलावा बिल्डर को काली सूची में डालने ओर उसके खिलाफ एफआइआर करने की तैयारी भी चल रही थी.

Also Read: पटना में बेसमेंट की खुदाई में गिरी अपार्टमेंट की दीवार, घर छोड़ 28 परिवारों ने सड़क पर गुजारी रात
पटना का वासुदेव विहार अपार्टमेंट ढह सकता है, बेसमेंट के लिए छह की जगह 25 फुट कर दी खुदाई, जानें पूरा मामला 11
फ्लैटधारकों ने बुद्धा कॉलोनी थाने में दी शिकायत, केस दर्ज

नागेश्वर कॉलोनी परमानंद पथ में स्थित बासुदेव विहार अपार्टमेंट की बाउंड्री गिरने के मामले में फ्लैटधारकों ने तक्षशिला एजुकेशनल सोसाइटी के सचिव संजीव कुमार के खिलाफ में बुद्धा कॉलोनी थाने में लिखित शिकायत की है. इसके बाद पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. बुद्धा कॉलोनी थानाध्यक्ष निहार भूषण ने बताया कि आगे की कार्रवाई की जा रही है. उतावलापूर्ण व उपेक्षापूर्ण कार्य के कारण नुकसान होने का मामला दर्ज किया गया है. आइपीसी की धाराएं जमानतीय हैं. अपार्टमेंट में रहने वाले यश सिन्हा, गौतम सिन्हा, डॉ मिथिलेश कुमार, मनीष सिंह, गिरिश कुमार, वी एन विवेक व अन्य ने अपनी शिकायत में पुलिस को जानकारी दी है कि अपार्टमेंट के बगल में तक्षशिला एजुकेशनल सोसाइटी द्वारा निर्माण कराया जा रहा है.

शिकायत में कहा गया है कि सोसाइटी द्वारा नियमों का उल्लंघन करके अपार्टमेंट की बाउंड्री के नीचे 25 फुट गड्ढा खोद दिया गया है. इसके कारण अपार्टमेंट की बाउंड्री का भीतरी रास्ता पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है. अपार्टमेंट का नाला भी तोड़ दिया गया है. इस वजह से नाले का पानी गड्ढे में गिर रहा है. इससे अपार्टमेंट की नींव को खतरा हो गया है. शिकायत में यह भी जानकारी दी गयी है कि जमीन मालिक संजीव कुमार, इंजीनियर ब्रजेश कुमार व ठेकेदार रामनरेश सिंह से बात की गयी, लेकिन उन लोगों ने काम बंद नहीं किया.

अपार्टमेंट में रहने वालों ने बयां की परेशानी
  • डर के मारे पूरी रात बाहर गुजारी

अपार्टमेंट के ढहने का खतरा है. नगर निगम के अधिकारियों ने कल रात इसे खतरनाक बताया तो हमलोग रात भर बाहर ही रहे. जब तक इस समस्या को दूर नहीं की जायेगी, अपार्टमेंट पर खतरा बना ही रहेगा. – यश सिन्हा

  • मानसून में जमा होगा बरसात का पानी

मानसून आ रहा है. यदि गड्ढ़े को ठीक से नहीं भरा गया तो यहां बरसात का पानी जमा होगा जिससे अपार्टमेंट की नींव कमजोर होगी. यह किसी दिन धंस जायेगा. -ईशान राज

  • नगर आयुक्त से समस्या बतायी

नगर आयुक्त से मैंने मिलकर समस्या के बारे में बात की है. उन्होंने इसे दूर करने और मामले में जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है. – ईश्वर चंद सिन्हा

Next Article

Exit mobile version