22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वट सावित्री व्रत: पटना के बाजारों में देर रात तक खरीदारी करती रहीं महिलाएं, 15 फीसदी तक कीमतों में हुआ इजाफा

Vat Savitri Vrat 2023: पटना में दान करने वाला शृंगार का सेट 30 से 100 रुपये, ताड़ का पंखा 15 से 20 रुपये और बांस का रंगीन पंखा 25 से 30 रुपये प्रति पीस बिका. फैंसी पंखा 50 से 100 रुपये प्रति पीस बिका.

Vat Savitri Vrat 2023: सुहागिन महिलाओं द्वारा किए जाने वाले वट सावित्री पर्व को लेकर पटना के प्रमुख इलाके में गुरुवार को जगह- जगह अस्थायी पूजन सामग्री की दुकानों सज गई थी. जहां देर रात तक महिलाएं पूजन सामग्री की खरीदारी करती रहीं. पिछले साल के मुकाबले इस बार पूजन और शृंगार की सामानों में 10 से 15 फीसदी तक का इजाफा हुआ है. सबसे अधिक मांग पंखा और शृंगार की वस्तुओं की रही. वहीं, वट के पत्ते बाजार में कम होने के कारण 10 रुपये में पांच पत्ते बिके.

फलों में लीची और आम की सबसे अधिक मांग 

पटना में दान करने वाला शृंगार का सेट 30 से 100 रुपये, ताड़ का पंखा 15 से 20 रुपये और बांस का रंगीन पंखा 25 से 30 रुपये प्रति पीस बिका. फैंसी पंखा 50 से 100 रुपये प्रति पीस बिका. डलिया 20 से लेकर 30 रुपये व बड़ा डलिया 40 से 50 रुपये प्रति पीस और कच्चा सूत्ता 10 से 100 रुपये प्रति गोला बिका. साथ ही महिलाओं ने फल की भी खरीदारी की. फलों में सबसे अधिक मांग लीची और आम की रही.

फलों की कीमत प्रति किलो रुपये में

  • आम मालदह – 80 से 150

  • सेब – 150 से 200

  • अंगूर – 150 से 200

  • खरबूज – 50 से 60

  • तरबुज – 20 से 30

  • केला – 30 से 60 (प्रति दर्जन)

  • अनार – 150 से 200

  • माल्टा – 120 से 140

  • लीची – 150 से 200

  • अमरुद – 80 से 100

Also Read: Vat Savitri: सुहागिन महिलाएं आज करेंगी वट सावित्री, बन रहा पुण्यफल देने वाला संयोग, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त
वट सावित्री व्रत से दाम्पत्य जीवन के कष्ट दूर होते हैं 

वट सावित्री व्रत के बारे में आचार्य राकेश झा ब्रह्मवैवर्त्तपुराण व स्कंद पुराण के हवाले से बताते हैं कि वट सावित्री का व्रत और इसकी पूजा व परिक्रमा करने से सुहागिनों को अखंड सुहाग, पति की दीर्घायु, उत्तम स्वास्थ्य वंश वृद्धि, दांपत्य जीवन में सुख-शांति में आने वाले कष्ट दूर होते हैं. पूजा के बाद भक्तिपूर्वक सत्यवान-सावित्री की कथा का श्रवण और वाचन करना चाहिए. वट सावित्री के व्रत के दिन बरगद पेड़ के नीचे बैठकर पूजन, व्रत कथा सुनने से मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें