कोलकाता सामूहिक दुष्कर्म: B’Day Party में ड्रग्स के प्रमाण मिले! भागलपुर के कुछ और युवक दबोचे जा सकते हैं
Crime News: कोलकाता के राजरहाट थाना क्षेत्र स्थित वेदिक विलेज रिसॉर्ट में बीते दिनों हुए सामूहिक दुष्कर्म मामले की जांच अब तेज होने लगी है. ड्रग्स मामले के भी प्रमाण पुलिस को मिले हैं. आरोपित युवकों की मुश्किलें अब बढ़ सकती है.
Crime News: कोलकाता के बिधाननगर पुलिस के राजरहाट थाना क्षेत्र स्थित वेदिक विलेज रिसॉर्ट में बीते दिनों एक युवती से सामूहिक दुष्कर्म मामले में जांच अब तेज होती जा रही है. बिहार के लड़कों के द्वारा एक बर्थडे पार्टी में युवती को नशा खिलाकर अचेत करने और उसके बाद सामूहिक दुष्कर्म करने के मामले में जांच अब ड्रग्स एंगल पर भी शुरू हो गयी है. वहीं पुख्ता सबूत मिलने के बाद अब उस दिशा में भी कार्रवाई शुरू होने वाली है.
ड्रग्स के उपयोग के पुख्ता प्रमाण मिले
कोलकाता के बिधाननगर पुलिस के राजरहाट थाना क्षेत्र स्थित वेदिक विलेज रिसॉर्ट में विगत 9 नवंबर की रात बर्थडे पार्टी के दौरान गैंगरेप की घटना हुई थी. उक्त मामले में भागलपुर के रहने वाले तीन युवक सहित पूर्णिया निवासी एक युवक की गिरफ्तारी की गयी थी. उक्त मामले में पुलिस की जांच महज गैंगरेप पर सीमित नहीं है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मामले में कोलकाता पुलिस को बर्थडे पार्टी के दौरान ड्रग्स के उपयोग के पुख्ता प्रमाण मिले हैं.
नारकोटिक्स धारा के तहत भी जांच शुरू
पुलिस अब सामूहिक दुष्कर्म के साथ साथ नारकोटिक्स धारा के तहत भी मामले की जांच कर रही है. गिरफ्तार किये गये भागलपुर निवासी योगेश मिश्रा, ऋषिक कुमार और माधव अग्रवाल के होमटाउन यानी भागलपुर के ही रहने वाले कुछ अन्य युवकों के भी बर्थडे पार्टी में शामिल होने की बात सामने आयी है. जिसके बाद पुलिस उनके विरुद्ध सामूहिक दुष्कर्म के साथ साथ नारकोटिक्स मामले में भी घेर सकती है. बताया जा रहा है कि गिरफ्तार अभियुक्तों और पीड़िता के लिये गये ब्लड सैंपल में ड्रग्स पाये जाने की बात सामने आयी है.
Also Read: कोलकाता सामूहिक दुष्कर्म के 2 आरोपित भागकर आए भागलपुर! B’day पार्टी में ड्रग्स देकर युवती को बनाया शिकार
पार्टी के दौरान धड़ल्ले से ड्रग्स व अन्य नशीले पदार्थों का भी उपयोग
अब यह स्पष्ट है कि पार्टी के दौरान धड़ल्ले से ड्रग्स व अन्य नशीले पदार्थों का भी उपयोग किया गया था. नारकोटिक्स मामला सामने आने के बाद गिरफ्तार अभियुक्तों सहित बर्थडे पार्टी में शामिल अन्य लोगों की मुश्किलें बढ़ सकती है. कोलकाता पुलिस की ओर से मामले में अभी तक कुछ भी आधिकारिक तौर पर नहीं बताया गया है. गुप्त तरीके से कोलकाता पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Posted By: Thakur Shaktilochan