कोलकाता सामूहिक दुष्कर्म के 2 आरोपित भागकर आए भागलपुर! B’day पार्टी में ड्रग्स देकर युवती को बनाया शिकार

कोलकाता के राजरहाट थाना क्षेत्र स्थित वेदिक विलेज नामक रिसॉर्ट में हुए सामूहिक दुष्कर्म मामले में अब ड्रग्स का एंगल भी सामने आया है. हिरासत में लिये बिहार के युवकों ने खुलासा किया है कि कुछ और लड़के मौके पर से भागकर भागलपुर पहुंचे हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 15, 2022 10:20 AM

Crime News: कोलकाता स्थित बिधाननगर सिटी पुलिस क्षेत्र अंतर्गत राजरहाट थाना क्षेत्र स्थित वेदिक विलेज नामक रिसॉर्ट में हुए सामूहिक दुष्कर्म का मामला ठंडा होता नहीं दिख रहा है. मिली जानकारी के अनुसार मामले में कोलकाता पुलिस लगातार अपनी जांच का दायरा बढ़ा रही है.

पुलिस के रडार पर बिहार के अन्य लड़के

मामले का तार बिहार के भागलपुर से जुड़ने और भागलपुर निवासी तीन अभियुक्त योगेश मिश्रा, ऋषिक कुमार और माधव अग्रवाल सहित पूर्णिया निवासी शुभम पालिवाल की हुई गिरफ्तारी के बाद पुलिस के रडार पर घटनास्थल पर मौजूद कुछ अन्य युवक भी है, जिनकी तलाश की जा रही है. बता दें कि विगत शनिवार को हुई गिरफ्तारी के बाद बिधाननगर पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों को रिमांड पर लेने की अर्जी कोर्ट में दी थी. जिसे स्वीकृति दे दी गयी थी.

रातों रात कोलकाता छोड़ भागलपुर पहुंचे अभियुक्त

रिमांड पर लिये गये अभियुक्तों ने पूछताछ के क्रम में कुछ अन्य युवकों का भी नाम बताया है. पुलिस को यह भी जानकारी दी गयी है कि उक्त घटना के बाद घटनास्थल पर भागलपुर निवासी दो अन्य अभियुक्त रातों रात कोलकाता छोड़ भागलपुर पहुंच गये थे. मामला प्रकाश में आने के बाद भागलपुर पहुंचे युवकों ने यहां भी अपना ठिकाना बदल लिया है.

Also Read: Bihar: भागलपुर के रईसजादों की कोलकाता में B’day Party, युवती को नशा खिलाकर किया सामूहिक दुष्कर्म, 4 धराये
ड्रग्स देकर युवती को किया अचेत

उल्लेखनीय है कि एक बर्थडे पार्टी को लेकर वेदिक विलेज रिसॉर्ट को बुक किया गया था. वहां युवक और युवतियों ने हिस्सा लिया था. पार्टी के दौरान शराब के साथ साथ नशीले पदार्थों के सेवन किये जाने और पीड़ित युवती को भी ड्रग्स देकर उसे बदहवास किया गया और उसे अपना शिकार बनाया. मिली जानकारी के अनुसार मामले में सामूहिक दुष्कर्म के साथ-साथ नारकोटिक्स एक्ट में भी केस दर्ज किया गया है.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version