पटनावासियों के लिए राहत भरी खबर, सब्जियों की कीमत में 20 रुपये प्रति किलो तक की गिरावट, देखें रेट

पटना की सब्जी मंडियों में बैंगन, कद्दू, परवल, भिंडी, नेनुआ का स्थानीय आवक शुरू हो गया है. इस वजह से सब्जी के दामों में 20 रुपये प्रति किलो तक की गिरावट देखी जा रही है. वहीं अभी भी कई सब्जियां ऐसी हैं जिनके दाम आसमान छु रहे हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | July 15, 2023 1:45 AM

महंगाई की मार झेल रहे राजधानी पटना के लोगों के लिए राहत भरी खबर है. शहर की सब्जी मंडियों में स्थानीय सब्जियों की आवक बढ़ने लगी है, जो की शहरवासियों के लिए अच्छी खबर है क्योंकि इसकी वजह से सब्जियों की कीमतों में गिरावट होने लगी है. शुक्रवार को मंडियों में सब्जियों के दाम में 20 रुपये प्रति किलो तक की गिरावट देखी गयी.

टमाटर अभी भी हो रखा है महंगा

पटना की मंडियों में बैंगन, कद्दू, परवल, भिंडी, नेनुआ का स्थानीय आवक शुरू हो गया है. फिलहाल टमाटर का स्थानीय आवक शुरू नहीं हुआ है, लेकिन बाहरी आवक कम होने के कारण टमाटर की कीमत में अभी भी उफान बरकरार है. अब भी खुदरा बाजार में टमाटर 100-120 रुपये प्रति किलो बिक रहा है. सब्जी के थोक विक्रेताओं की मानें तो टमाटर में फिलहाल स्थानीय आवक शुरू नहीं हुआ है.

20 रुपये प्रति किलो तक सस्ती हुई सब्जियां

आज से दो दिन पहले जहां भिंडी खुदरा बाजार में 60 रुपये किलो तक बिक रही थी, वहीं, उसका शुक्रवार को पटना के अंटा घाट में 40 रुपये किलो का भाव रहा. इसी तरह कद्दू, करैला, परवल, नेनुआ, पत्तागोभी, बोरा खुदरा बाजार में 30 से 50 रुपये प्रति किलो मिल रहे हैं. सब्जियों के दाम में इस गिरावट से लोगों ने थोड़ी राहत महसूस की है.

अभी और गिरेंगे सब्जियों के दाम

जानकारों के अनुसार फिलहाल कीमतों में और गिरावट की संभावना है. बड़ी संख्या में किसान सब्जी मंडियों में सब्जियां लेकर पहुंचने लगे हैं. पिछले दिनों आवक की कमी के चलते सब्जी के दाम में उछाल थी. लेकिन अब एक बार फिर से आवक बढ़ने की वजह से सब्जियों के दाम गिरने लगे हैं.

Also Read: सावधान! पटना में सक्रिय है लड़कियों का गिरोह, एटीएम के डिस्पेंशर में प्लेट फंसा निकाल रहीं पैसे, दो गिरफ्तार

अदरक के दाम तेज

अदरक, धनिया और हरा मिर्च के भाव अभी भी तेज है. शुक्रवार को शहर में अदरक और धनिया 60 रुपये पाव और हरी मिर्च 120- 140 रुपये प्रति किलो बिक रही थी. जिले में अदरक का दक्षिण राज्यों से 5 से 10 क्विंटल रोज आवक हो रहा है. आवक बढ़ने पर अदरक का दाम भी कम होगा. पर जब तक इनका आवक नहीं बढ़ता बाजार में यही रेट बरकरार रह सकता है.

सब्जियों के भाव एक नजर में

  • टमाटर – 100- 120 रुपये प्रति किलो

  • भिंडी – 40 रुपये प्रति किलो

  • करैला – 40 – 50 रुपये प्रति किलो

  • कुंदरी – 20 रुपये प्रति किलो

  • परवल – 40 – 50 रुपये प्रति किलो

  • नेनुआ – 30 – 40 रुपये प्रति किलो

  • पत्तागोभी – 20 से 30 रुपये प्रति किलो

  • फुलगोभी – 30 – 40 प्रति पीस

  • बैगन- 50 – 60 रुपये प्रति किलो

  • बोरा – 40 – 50 रुपये प्रति किलो

  • कद्दू – 25 – 30 रुपये प्रति किलो

  • हरा मिर्च – 120 – 140 रुपये प्रति किलो

  • अदरक – 240 – 250 रुपये प्रति किलो

  • हरा धनिया पत्ता – 220 से 240 रुपये प्रति किलो

  • (नोट: ये भाव पटना के अंटा घाट सब्जी मंडी के हैं)

Next Article

Exit mobile version