लखीसराय. बिहार के लखीसराय में भीषण सड़क हादसा हुआ है. बडहिया थाना अंतर्गत दरियापुर संबलगढ़ गांव के पास एनएच-80 पर शनिवार को बेगूसराय जिले के वीरपुर से देवघर जा रही गाड़ी पलट गयी. गाड़ी में सवार एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये. घायलों को इलाज के लिये सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सड़क हादसे में कई लोगों की हालत गंभीर बतायी जा रही है. ये सभी लोग घर के एक बच्चे का मुंडन संस्कार के लिये देवघर जा रहे थे.
जानकारी के अनुसार शनिवार को बेगूसराय जिले के वीरपुर निवासी शशि भूषण कुमार महतो के घर के एक बच्चे का मुंडन संस्कार के लिये देवघर जा रहे थे. इसी बीच दरियापुर संबलगढ़ के समीप अचानक अनियंत्रित होकर गाड़ी सड़क किनारे पलट गयी. गाड़ी में सवार वीरपुर के अलावे मुंडन संस्कार में शामिल करीब एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये. घायलों में संजय कुमार सिंह के पुत्र रोहन कुमार, बम शंकर महतो के पुत्र शशि भूषण कुमार महतो, महेश्वर सिंह के पुत्र संजय सिंह, बलराम कुमार के पुत्र करण कुमार, पत्नी ममता देवी जख्मी है.
Also Read: लखीसराय पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, सर्च ऑपरेशन के दौरान 18 जिंदा कारतूस सहित कई सामग्री बरामद
वहीं संजीत महतो के पुत्र अंकुश कुमार, पत्नी गीता देवी, धनपति महतो की पत्नी मंजू देवी, पुत्र दिनेश सिंह, रामविलास महतो के पुत्र छोटू कुमार, राम शंकर महतो के पुत्र अमित कुमार एवं कोमल देवी समेत एक दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गये हैं. सदर अस्पताल में भर्ती किये जाने के बाद घायल की स्थिति सामान्य बताया जा रहा है. कुछ घायलों को अधिक चोट रहने के कारण उन्हें सदर अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है. घटना को लेकर बडहिया थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि वाहन को कब्जे में लेकर कार्रवाई की जा रही है.