19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना के छठ घाट पर जाने से पहले जान लें पार्किंग की व्यवस्था, जानिए कहां लगा सकेंगे अपना वाहन..

छठ महापर्व के लिए पटना के घाटों को तैयार किया गया है. हर साल की तरह इस साल भी बड़ी तादाद में छठ व्रत के लिए श्रद्धालु पटना की सड़कों पर उमड़ेंगे. रविवार को अस्ताचलगामी सूर्य को तो सोमवार को उदीयमान सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा. जानिए पटना की घाटों पर पार्किंग की व्यवस्था..

Chhath Puja 2023: छठ महापर्व को लेकर पटना जिला प्रशासन ने मजबूत तैयारी की है. पिछली साल की तरह इस बार भी पटना के घाटों पर श्रद्धालुओं का हुजूम देखा जाएगा. हर घाट पर बड़ी तादाद में श्रद्धालु उमड़ते हैं. पटना के घाटों पर पहुंचने वाले वाहनाें के लिए पार्किंग की व्यवस्था की गयी है. छठ महापर्व के लिए शहर में पार्किंग की व्यवस्था जानिए..

  • दीघा स्थित रामजी चक, शिवा, पाटीपुल, दीघा पोस्ट ऑफिस रोड, मीनार घाट, बिंद टोली घाट के लिए नौ जगहों पर पार्किंग की व्यवस्था की गयी है. पाटलि पथ के ऊपर जेपी सेतु छोड़ उत्तर व दक्षिण दोनों फ्लैंक में 1000 वाहन, रामजीचक आरओबी के ऊपर जेपी सेतु छोड़कर 100 वाहन, जेपी सेतु यातायात पोस्ट से पूरब उत्तरी फ्लैंक (केवल एंबुलेंस, अग्निशमन व अनिवार्य वाहन), मीनार घाट के सामने खाली जगह पर 100 बाइक, दीघा जनार्दन घाट गोलंबर के बीच में खाली जगह 100 बाइक, दीघा जनार्दन घाट गोलंबर के पूरब खाली जगह पर 100 बाइक, सूर्य मंदिर (चौहट्टा) से पूरब खाली जगह पर 300 वाहन, सूर्य मंदिर (चौहट्टा) से पश्चिम खाली जगह में पाटीपुल घाट अंडरपास पर 600 वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था की गयी है.

Also Read: पटना के छठ घाटों की PHOTOS देखिए, व्रतियों व श्रद्धालुओं के स्वागत में राजधानी की सड़कें भी सजीं..
इन घाटों पर जाने के लिए वाहनों के पार्किंग की व्यवस्था..

  • काली घाट, कदमघाट व पटना कॉलेज घाट के लिए पटना कॉलेज मैदान 300 छोटे वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था है. जबकि एनआइटी मोड़ से गाय घाट तक के घाट के लिए सायंस कॉलेज में 300 छोटे वाहनों की व्यवस्था की गयी है.

  • गाय घाट व उसके आसपास के घाट के लिए चार जगहों पर पार्किंग की व्यवस्था है. गाय घाट व उसके आसपास के घाट के लिए गाय घाट पुल के नीचे किनारे फ्लैंक, हथिया बगान आलमगंज, लोहा गोदाम आलमगंज में 425 छोटे वाहनों की पार्किंग हाेगी. इसके अलावा मेडाज हॉस्पिटल के सामने बड़े-छोटे वाहनों के लिए 150 गाड़ियों की पार्किंग की व्यवस्था की गयी है. जेपी सेतु पूर्वी घाट के लिए जेपी सेतु के नीचे पाया नंबर 1 एवं 2 के बीच पूरब गंगा पथ से सटे उत्तर खाली जगह में 300 वाहनों की पार्किंग की जायेगी.

गेट नंबर 88 से 93 तक के घाटोंं के लिए

गेट नंबर 93 घाट, 88, 83, 93, 92, बालू पर, कुर्जी घाट व राजापुल घाट के लिए सात जगहों पर पार्किंग की व्यवस्था की गयी है. गेट नंबर 93 घाट के अंदर गंगा पथ के दक्षिण रास्ते के पश्चिम खाली जगह व पूरब चिमनी के नजदीक खाली जगह, गेट नंबर 93 अंडर पास के उत्तर गंगा पथ से सटे रास्ते के पूरब तरफ, गेट नंबर 88 और 83 घाट गंगा पथ के उत्तर अंडर पास के पूरब में पार्किंग की व्यवस्था है. जबकि राजापुर घाट एवं पहलवान घाट के लिए नवयुवा कैंप साइट के सामने रास्ते के उत्तर खाली और पश्चिम खाली जगहों में पार्किंग की व्यवस्था की गयी है.

पटना सिटी के घाट व बीएमपी-5 के तालाब के लिए

पटना सिटी क्षेत्र के घाटों के लिए सिटी स्कूल चौक, मंगल तालाब परिसर, चौक शिकारपुर आरओबी के नीचे, पटना साहिब स्टेशन के पास, कटरा बाजार समिति के प्रांगण में गाड़ी पार्किंग की व्यवस्था की गयी है. इसके अलावा बीएमपी-5 के तालाब के लिए वेटनरी कॉलेज ग्राउंड में पार्किंग की व्यवस्था की गयी है. जबकि शाहपुर घाट के लिए हॉकी ग्राउंड, एसडीओ घाट के लिए कंटाेनमेंट फील्ड यानी आरा गोलंबर के पास पीपापुल घाट के लिए दानापुर टेंपो स्टैंड में पार्किंग की व्यवस्था की गयी है.

इन फोन नंबरों पर कर सकते हैं संपर्क

  • जिला नियंत्रण कक्ष- 0612-2219810, 0612-2219234

  • पुलिस नियंत्रण कक्ष -100, 9470001389

  • पटना सिटी नियंत्रण कक्ष- 0612-2631813

  • वरीय पुलिस अधीक्षक- 9431822967

  • नगर पुलिस अधीक्षक, मध्य- 9431822969

  • नगर पुलिस अधीक्षक, पूर्वी -9473400336

  • नगर पुलिस अधीक्षक, पश्चिमी -9473400335

  • पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण -9431822968

  • पुलिस अधीक्षक, यातायात -9431822970

  • अनुमंडल पदाधिकारी, पटना सदर- 9473191200

  • अनुमंडल पदाधिकारी, पटना सिटी -9473191202

  • अनुमंडल पदाधिकारी, दानापुर -9473191201

पटना जिला प्रशासन की तैयारी..

सभी तालाबों पर छठ व्रतियों के लिए अच्छी व्यवस्था है. मानकों के अनुसार बैरिकेडिंग, नियंत्रण कक्ष, चेंजिंग रूम, प्रकाश, पब्लिक एड्रेस सिस्टम, साफ-सफाई, पेयजल, शौचालय की सुविधा दी गयी है. उक्त बातें पटना के डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने कच्ची तालाब, मानिकचंद तालाब, बीएसएपी-5 तालाब और संजय गांधी जैविक उद्यान तालाब का निरीक्षण करने के दौरान कही. उन्होंने आगे कहा कि आपदा प्रबंधन के दृष्टिकोण से तैराकों और बोट को तैनात किया गया है. मेडिकल कैंप भी क्रियाशील रहेगा. विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए दंडाधिकारियों और पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. सीसीटीवी और वीडियो कैमरे से निगरानी की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें