बिहार में कम होगी मरीजों की परेशानी, सरकारी अस्पतालों को मिले 90 वेंटिलेटर, सबसे अधिक DMCH को

बिहार में स्वास्थ्य व्यवस्था मजबूत करने के लिए सरकार हर संभव कोशिश कर रही है. कोरोना के बढ़ते मामले और नये प्रकार के संक्रमण को देखते हुए सरकारी अस्पतालों को जरूरी मशीनें उपलब्ध करायी जा रही हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 24, 2022 1:00 PM

पटना. बिहार में स्वास्थ्य व्यवस्था मजबूत करने के लिए सरकार हर संभव कोशिश कर रही है. कोरोना के बढ़ते मामले और नये प्रकार के संक्रमण को देखते हुए सरकारी अस्पतालों को जरूरी मशीनें उपलब्ध करायी जा रही हैं. राज्य के बड़े अस्पतालों में ऑक्सीजन के प्लांट चालू हो गये हैं, लेकिन अब विभाग आईसीयू में वेंटिलेटर की भी कमी दूर करने करने जा रहा है.

90 वेंटिलेटर उपलब्ध करा दिया है

इसको लेकर राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि बिहार के चार मेडिकल कॉलेज और अस्पतालों के साथ ही पांच डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल के आईसीयू में जल्द ही वेंटिलेटर की सुविधा बहाल की जाएगी. विभाग ने 90 वेंटिलेटर उपलब्ध करा दिया है. इन हॉस्पिटल्स में आईसीयू की क्षमता बढ़ाने से मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी.

इन जिलों में वेंटिलेटर्स मुहैया कराया गया

मंगल पांडेय ने वेंटिलेटरों की संख्या बढ़ने से कई फायदे बताये हैं. उन्होंने कहा है कि इससे मरीज़ों के इलाज में मदद मिलेगी. मेडिकल कॉलेज अस्पताल और जिलों के सिविल सर्जन के मांगपत्र के बाद वेंटिलेटर का आवंटन किया गया है, इसमें कई बीमारियों को ध्यान में रखा गया है. जिन जिलों में वेंटिलेटर्स मुहैया कराया गया है, उनमें आइजीआइएमएस, डीएमसीएच, एएनएमसीएच, जीएमसी, आइजीआइसी शामिल हैं. वहीं, जिला अस्पताल की बात करें, तो इसमें लखीसराय, नालंदा, समस्तीपुर, सारण और बांका को भी वेंटिलेटर मुहैया कराया गया है.

सबसे ज्यादा डीएमसीएच को 25 मिले

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने उम्मीद जताते हुए कहा कि हर तरह के मरीज़ों के बेहतर इलाज़ में अधीक्षक और सिविल सर्जन इन वेंटिलेटर्स का पूरा इस्तेमाल करेंगे. डीएमसीएच को 25 ,आईजीआईएमएस को 16, एएनएमसीएच गया को 13, जीएमसी पूर्णियां को 10 एवं आईजीआईसी को 5 वेंटिलेटर आवंटित किये गये हैं. दूसरी ओर जिला अस्पताल बांका और लखीसराय में 3-3, नालंदा 5, समस्तीपुर 5, सारण 5 वेंटिलेटर आवंटित किये गये हैं.

Next Article

Exit mobile version