Loading election data...

TMBU में इन छात्रों को अब मिलेगी मुफ़्त ट्रेनिंग, कुलपति ने निशुल्क प्रशिक्षण केंद्र का किया शुभारंभ

टीएमबीयू के पीजी मनोविज्ञान विभाग में मुख्यमंत्री व्यवसायिक पाठ्यक्रम मार्गदर्शन एवं उत्प्रेरण योजना के तहत पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्राओं के लिए निशुल्क प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ किया. यह योजना बिहार के सात विश्वविद्यालय में शुरू की गई है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 11, 2023 4:07 AM

भागलपुर के टीएमबीयू के पीजी मनोविज्ञान विभाग में मुख्यमंत्री व्यवसायिक पाठ्यक्रम मार्गदर्शन एवं उत्प्रेरण योजना के तहत पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्राओं के लिए निशुल्क प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ किया गया. प्रशिक्षण केंद्र में छात्रों को नेट, गेट, जेआरएफ, पीएचडी, एमफिल आदि प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी नि:शुल्क करायी जायेगी.

कुलपति ने निशुल्क प्रशिक्षण केंद्र का किया शुभारंभ

विवि के कुलपति प्रो जवाहर लाल ने प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन किया. मौके पर कुलपति ने कहा कि यह योजना कम आय वाले पिछड़े एवं अति पिछड़े वर्ग के छात्र-छात्राओं के लिए लाभदायक होगा. बिहार के सात विश्वविद्यालय में यह योजना शुरू की गई है. कुलपति ने कहा कि मैं खुद समय-समय पर इस केंद्र का मूल्यांकन करता रहूंगा.

विवि के अनुभवी शिक्षकों देंगे निशुल्क प्रशिक्षण

वहीं, जिला कल्याण पदाधिकारी श्याम किशोर यादव ने कहा कि केंद्र के संचालन में सभी प्रकार की सुविधाओं का ध्यान रखा गया है. कोचिंग के निदेशक डॉ निरंजन प्रसाद यादव ने बताया कि कोर्स के तहत दो बैच तैयार किये जायेंगे. इसमें नियमित रूप से प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी के लिए विवि के अनुभवी शिक्षकों द्वारा निशुल्क प्रशिक्षण दिया जायेगा. कार्यक्रम की अध्यक्षता विभाग की अध्यक्षा डॉ संगीता झा ने की. मंच का संचालन डॉ सुमन एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ सपना ने किया. इस अवसर पर डॉ विवेकानंद साह, डॉ संजय कुमार झा आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version