अजब चोर का गजब ‘कारनामा’, लग्जरी कार की चोरी कर लाखों रुपये में बेचा, इस वजह से खुल गयी पोल

Bihar crime news: बिहार की राजधानी पटना में एक शातिर चोर ने एक कार की चोरी कर उसका विज्ञापन ओएलएक्स पर डालकर बेच दिया. इस ठगी का शिकार रोहतास जिले का युवक हुआ है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 12, 2022 1:04 AM

Patna news: पटना में शातिर चोरों ने एक अजब कारनामा कर दिया है. शातिरों ने पहले कार चोरी की और फिर उसे ओएलएक्स पर बेच दिया. इस ठगी का शिकार रोहतास जिले का युवक अंकुश कुमार हुआ है. पीड़ित युवक ने शास्त्रीनगर थाने में चोर राजू कुमार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है.

इस तरह हुआ मामले का खुलासा

इस मामले का खुलासा तब हुआ, जब पिछले दिनों अंकुश की कार का इंश्योरेंस पेपर हाथ लग गया. इसके बाद उन्होंने जांच की, तो पता चला कि कार अनिक कुमार नाम के व्यक्ति की है. यह बात सामने आने की बाद अंकुश ने शास्त्रीनगर थाने में राजू के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया.

अंकुश पटना में राजा बाजार रोड नंबर 49 स्थित एक अपार्टमेंट में रहते हैं. उन्होंने बताया कि मैंने अक्तूबर में ओएलएक्स पर एक कार का विज्ञापन देखा. इसके बाद खरीदार राजू से बातचीत की. अंकुश ने बताया कि हमने आर ब्लॉक पर कार देखी और फिर उसकी कीमत 4.25 लाख तय की गयी. अंकुश ने वहीं 11 हजार रुपये एडवांस दे भी दिये. 22 अक्तूबर को अंकुश ने पूरी कीमत देकर कार खरीद ली.

फर्जी कागज बनाकर लाखों रुपये में बेची चोरी की कार

अंकुश ने कहा कि राजू ने कुछ दिनों में कागज ट्रांसफर कर देने की बात कही और अपने नाम से बना हुआ गाड़ी का कागज दे दिया. इसके बाद अंकुश त्योहार में व्यस्त हो गया. इसी दौरान अंकुश की दादी का देहांत हो गया, तो वह राजू को फोन नहीं कर पाया. जब वह फ्री हुआ और कागज निकालने लगा. इसके बाद इंश्योरेंस का मैसेज आया, तो पता चला कि गाड़ी दूसरे के नाम पर है. पुलिस ने इस मामले में राजू का मोबाइल नंबर पता कर लिया है.

Next Article

Exit mobile version