VIDEO: Bihar Teacher Recruitment एसपी ने वीडियो शेयर कर चेताया, देखिए वीडियो अभ्यर्थियों के लिए क्या है अलर्ट

आर्थिक अपराध इकाई के पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने वीडियो शेयर कर कहा है कि बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा के बाद कई अपराधिक गिरोह सक्रिय है, जो अभ्यर्थियों को फोन कर पैसों की डिमांड कर रहे हैं अभ्यर्थी इस तरह के झांसे में नहीं आयें.

By RajeshKumar Ojha | September 19, 2023 6:53 PM

पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओयू) की ओर से मंगलवार को एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में शिक्षक भर्ती परीक्षा दे चुके अभ्यर्थियों को अलर्ट किया गया है कि बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा के बाद कई अपराधिक गिरोह सक्रिय हो गए हैं, जो अभ्यर्थियों को फोन कर पैसों की डिमांड कर रहे हैं. अभ्यर्थी इस तरह के झांसे में नहीं आयें. ऐसा फोन आने पर उचित फोरम पर इसकी शिकायत करें, बहाली की पूरी प्रक्रिया पारदर्शी है.


फोन कर पैसों की डिमांड कर रहे

यह वीडियो आर्थिक अपराध इकाई के पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार की है. उन्होंने अपने वीडियो में कहा कि हाल प्रतियोगिता परीक्षाओं हुई है, परीक्षा के बाद से एक गिरोह सक्रिय हो गया है. यह गिरोह एसटीईटी और बीपीएससी की ओर से आयोजित परीक्षा के बाद छात्रों को फोन कर परीक्षा में पास करवाने, नंबर बढ़ाने के नाम पर वसूली कर रहे हैं. एसपी ने अभ्यर्थियों से अपील किया है कि आप किसी तरह की झांसे में न आएं. ऐसे कॉल अगर आएं तो इसकी सूचना आर्थिक अपराध इकाई या नजदीकि थाने को दें

Next Article

Exit mobile version