राजधानी पटना में शनिवार को हुए झमाझम बारिश से पिछले कुछ दिनों से उमस से परेशान लोगों को राहत मिली है. उमड़ते-घुमड़ते बादलों ने राजधानी पटना के ऊपर अचानक से डेरा जमा लिया. इसके बाद झमाझम बारिश भी हुई. बादलों के राजधानी पटना के ऊपर अचानक से डेरा जमा लेने के कारण दिन में ही लोगों को रात सा नजारा दिखने लगा. पटना में करीब बीस मिनट तक घनघोर बारिश के कारण मौसम खुशगवार हो गया है. इधर, मौसम विभाग की ओर से अगले 24 घंटे के लिए पटना समेत कई जिलों के लिए वर्षापात का अलर्ट जारी किया है.
आपदा प्रबंधन विभाग ने पटना, सारण एवं वैशाली जिलों के लिए विशेष तौर पर और बिहार के कई जिलों में भारी बारिश और वज्रपात को लेकर चेतावनी भी जारी किया है. आपदा विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए वर्षापात के दौरान लोगों से घरों से बाहर नहीं निकलने की अपील भी किया है. मौसम विभाग के अनुसार, पटना के अलावा पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, समस्तीपुर, वैशाली, भोजपुर, मुंगेर और दरभंगा जिले के कुछ इलाकों में घनघोर बारिश की संभावना है. इसके साथ ही वज्रपात की भी आशंका जताई गई है. मौसम विभाग के अनुसार रविवार को भी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. दक्षिण बिहार में मौसम विभाग ने आगामी 4 सितंबर से वज्रपात और मेघ गर्जन का येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं मुजफ्फरपुर, वैशाली, लखीसराय, सीतामढ़ी और शिवहर में भी हल्की बारिश के आसार हैं.
पूर्णिया में मौसम एक बार फिर करवट ले लिया है. शुक्रवार की देर रात से शनिवार की सुबह तक जिला मुख्यालय समेत आसपास के इलाकों में बादलों का असर दिखा और झमाझम बारिस हुई. कहीं रात में तो कहीं सुबह जमकर बारिश हुई. रात की बारिश कुछ देर के लिए थमी और आसमान साफ भी हुआ पर फिर सुबह करीब पांच बजे के बाद अचानक तेज हवाएं चलने लगीं और बारिश शुरू हो गयी. जिले के कई इलाकों में छिटपुट बारिश का असर देखने को मिला. बारिश के बाद ठंडी हवाओं ने लोगों को गर्मी से राहत दी.
इस बीच मौसम का अधिकतम तापमान 35.0 एवं न्यूनतम तापमान 28.0 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. इससे पहले शुक्रवार को पूर्णिया में अधिकतम 36.0 एवं न्यूनतम तापमान 28.0 डिग्री सेल्सियस था. मौसम विभाग ने बारिश को लेकर दो दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी कर रखा है. वैसे, पूर्वानुमान के मुताबिक आगामी आठ सितंबर तक आसमान में बादल छाए रहेंगे. जबकि कहीं हल्की तो कहीं मध्यम वर्षा हो सकती है. गौरतलब है कि शुक्रवार को दिन भर कड़ी धूप के कारण तापमान में वृद्धि हुई थी. इससे भीषण गर्मी का अहसास हो रहा था.
शुक्रवार की सुबह से ही आसमान से आग बरस रहे थे जबकि घरों के अंदर उमस भरी गर्मी परेशान कर रही थी. रात में दस बजे के बाद मौसम ने करवट लेना शुरू किया. आसमान में बादल छा गये और हवा चलने लगी. शहर के पश्चिमी हिस्से में देर रात ही बारिश शुरू हो गई जबकि पूर्वी हिस्से में शनिवार की सुबह 5:00 बजे से बादलों का असर दिखा. तेज हवाओं के साथ बारिश ने वातावरण को ठंडा कर दिया. हालांकि दिन में बारिश थम गई पर हल्की हवाओं का असर लगातार महसूस किया जा रहा है.