प्रदेश में रविवार देर शाम पटना सहित दक्षिण बिहार में ठनका गिरने की घटनाएं हुई. इसके बाद रात करीब दस बजे से पटना में जमकर बारिश शुरू हुई, जो रात 11 बजे के बाद तक जारी रहा. इस दौरान पूरे आसमान में बिजली चमकने और बादल गरजने का लगातार दौर जारी रहा. बारिश होने के दिन भर तेज धूप व उमस के बाद रात में राहत मिली.
आईएमडी की अधिकारी जानकारी के मुताबिक माॅनसून एक बार फिर सामान्य दौर में लौट आया है. खास तौर पर बिहार के हिमालय की तलहटी वाले इलाके से माॅनसून की ट्रफलाइन गुजर रही है. साथ में बिहार में रविवार को दोपहर से चक्रवाती क्षेत्र भी बना हुआ है. इन सब मौसमी दशाओं के प्रभाव से पूरे राज्य के कई इलाकों में अच्छी बारिश के आसार हैं. आइएमडी के पूर्वानुमान के मुताबिक राज्य भर में वज्रपात की आशंका है. आइएमडी ने इसको लेकर पूरे राज्य में अलर्ट जारी किया है.
गया. तेज बारिश व रैली स्थल पर अत्यधिक जलजमाव के कारण अग्निवीर टेक्निकल ट्रेंड के लिए सोमवार को होने वाली फिजिकल फिटनेस टेस्ट की पूरी प्रक्रिया स्थगित कर दी गयी है. इस ट्रेंड के लिए फिजिकल फिटनेस की पूरी प्रक्रिया बुधवार यानी छह सितंबर को सुबह तीन बजे से शुरू होगी. अग्निवीर ट्रेड्समैन के लिए फिजिकल फिटनेस टेस्ट की प्रक्रिया अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड में दिये गये पूर्व निर्धारित शेड्यूल के अनुसार पांच सितंबर को ही आयोजित की जायेगी. फिजिकल फिटनेस टेस्ट में सफल अभ्यर्थियों के लिए मेडिकल जांच की प्रक्रिया चार सितंबर को सुबह तीन बजे के बजाय सुबह छह बजे से आरंभ होगी.