Video: बिहार लाठीचार्ज मामले में बड़ा एक्शन, दिल्ली तलब किए गए DGP व पटना DM समेत 7 अधिकारी

लोकसभा की विशेषाधिकार समिति ने बिहार के डीजीपी आरएस भट्टी, पटना के डीएम चंद्रशेखर सिंह समेत कुल 7 अधिकारियों को दिल्ली तलब किया है. इस बात की जानकारी भाजपा प्रवक्ता राकेश कुमार सिंह ने दी

By RajeshKumar Ojha | September 7, 2023 5:30 PM

बिहार लाठीचार्ज मामले में बड़ा एक्शन, दिल्ली तलब किए गए DGP व पटना DM समेत 7 अधिकारी |Prabhat Khabar

राजधानी पटना में 13 जुलाई को प्रदर्शन के दौरान भाजपा सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल पर हुए लाठीचार्ज मामले में बड़ा एक्शन लिया गया है. लोकसभा की विशेषाधिकार समिति ने बिहार के डीजीपी आरएस भट्टी, पटना के डीएम चंद्रशेखर सिंह समेत कुल 7 अधिकारियों को दिल्ली तलब किया है.भाजपा प्रवक्ता राकेश कुमार सिंह का कहना है कि पटना सिटी के एसडीओ वैभव शर्मा, पटना की एएसपी काम्या मिश्रा, डीएसपी पटना और पटना सेंट्रल सदर के एसडीओ खांडेकर श्रीकांत कुंडलिक को भी 21 सितंबर को लोकसभा सचिवालय बुलाया गया है. बता दें कि शिक्षकों से जुड़ी मांगों और नौकरी में वादाखिलाफी को लेकर भाजपा ने बीते 13 जुलाई 2023 को प्रदर्शन किया था.इस दौरान पुलिस के द्वारा लाठीचार्ज किया गया था जिसमें बीजेपी सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल जख्मी हो गए थे. देखिए वीडियो….

Next Article

Exit mobile version