Chandigarh University MMS Leak: बिहार में भी हुआ था चंडीगढ़ जैसा कांड, जानें,क्या है अब तक का अपडेट

Chandigarh University MMS Leak कांड की तरह बिहार के सीवान में भी पिछले महीने ऐसी घटना हुई थी. महाराजगंज जीएनएम इंस्टिट्यूट एवं पारा मेडिकल इंस्टिट्यूट के छात्रावास में रहने वाले छात्रों द्वारा छात्राओं के बाथरूम में गीजर के ऊपर कैमरा लगाया गया था. हालांकि मामले में अभी तक केवल जांच ही चल रही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 19, 2022 5:39 PM

Chandigarh MMS Leak कांड ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है. ऐसे में हॉस्टल में रहने वाली छात्राओं के सुरक्षा पर बड़ा सवाल उठ गया है. मगर बिहार में भी ऐसी ही घटना पहले हो चुकी है. पिछले महीने महाराजगंज जीएनएम इंस्टिट्यूट एवं पारा मेडिकल इंस्टिट्यूट के छात्रावास में रहने वाले छात्रों द्वारा छात्राओं के बाथरूम में गीजर के ऊपर कैमरा लगाया गया था. इससे लेकर छात्राओं ने जबरदस्त हंगामा किया. इसके बाद कॉलेज प्रशासन की नींद खुली. मामले में अनुमंडल पदाधिकारी के निर्देश पर सिविल सर्जन डॉक्टर यदुवंश कुमार शर्मा ने जांच करने के लिए महाराजगंज अनुमंडल अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ एसएस कुमार को छात्रावास भेजा. हालांकि मामले में अभी तक केवल जांच ही चल रही है.

https://twitter.com/vanshikajanche1/status/1571489006088781824
60 छात्राओं का चंडीगढ़ में हुआ था लीक

Chandigarh University में 60 छात्राओं का बाथरुम में नहाते हुए हास्टल में रहने वाली एक छात्रा ने ही लीक कर दिया. ये सभी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. मामले को लेकर हजारों की संख्या में छात्र-छात्राएं सड़क पर उतरे और यूनिवर्सिटी प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. पुलिस ने जांच के बाद आरोपी छात्रा को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि छात्रा अन्य छात्राओं का वीडियो बनाकर अपने बॉयफ्रेंड को भेजती थी. पुलिस ने उसके बॉयफ्रेंड को भी शिमला से गिरफ्तार कर लिया है.

मुख्यमंत्री ने दिया जांच का आदेश

छात्राओं के प्रदर्शन के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने चंडीगढ़ विश्वविद्यालय वीडियो लीक मामले की जांच का आदेश दिया. उन्होंने ट्वीटकर कहा कि चंडीगढ़ विवि में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना के बारे में सुनकर काफी दुख हुआ. मारा सम्मान हैं. मामले में उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए गए हैं. जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने लोगों से मामले में अफवाहों पर गौर नहीं करने की अपील की. वहीं विवि प्रशासन का कहना है कि हॉस्टल में छात्राओं की आत्महत्या बात अफवाह है.

Next Article

Exit mobile version