Video: पटना वीमेंस कॉलेज फेस्ट में जमकर थिरकी छात्राएं, कहा- पढ़ाई के साथ मस्ती है जरूरी

Video: पटना वीमेंस कॉलेज में शनिवार को कॉलेज डे का आयोजन किया गया. इसमें कॉलेज की छात्राओं ने जमकर मस्ती की. कॉलेज में डीजे का आयोजन भी किया गया था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 12, 2022 5:10 PM

Patna Women’s College में शनिवार को कॉलेज डे का आयोजन किया गया. इसमें कॉलेज की छात्राओं ने जमकर मस्ती की. कॉलेज में डीजे का आयोजन भी किया गया था. इसे लेकर छात्राओं में खास उत्साह देखने को मिला. छात्राओं का कहना है कि कोरोना संक्रमण के कारण पिछले दो वर्ष से कॉलेज डे का आयोजन नहीं हो सका था. ऐसे में इस वर्ष फेस्ट का आयोजन होने से काफी उत्साह है. कॉलेज डे पर कैंपस में खाने-पीने की भी व्यवस्था की गयी थी. हालांकि, इस मौके पर भी प्रबंधन के द्वारा सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गए थे और बाहरी लोगों के कैंपस में प्रवेश पर रोक थी.


सेल्फी से लेकर डीएसएलआर तक से हुई फोटोग्राफी

वीमेंस कॉलेज के कॉलेज डे पर पूरा कैंपस गुलजार दिखा. कैंपस में जगह-जगह छात्राएं सेल्फी लेती दिखीं. इसके साथ ही, डीएसएलआर से भी जमकर फोटोग्राफी हुई. बीबीए की छात्रा शुभांगी ने बताया कि उनका एडमिशन वर्ष 2019-22 सेशन में हुआ था. ऐसे में उनके लिए स्नातक में कॉलेज का पहला और आखिरी आयोजन हैं. ऐसे में वो आज के दिन को जिंदगी भर के लिए यादगार बनाने के लिए उसे कैमरे में कैद करना चाहती हैं. वहीं कई छात्राओं का ग्रुप कैंपस के मैदान में डांस करता हुआ भी दिखा.

खबर अपडेट होगी…

Next Article

Exit mobile version