Loading election data...

Video: हाउसिंग बोर्ड के लोग अतिक्रमण हटाओ अभियान के विरोध में सड़क पर उतरे …

हाउसिंग बोर्ड के अतिक्रमण हटाओ अभियान के विरोध में आक्रोशितों ने कहा कि अचानक से यह कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. हम लोगों को सामान तक हटाने का मौका नहीं दिया गया है. इस हंगामे के कारण थोड़ी देर के लिए अतिक्रमण की कार्रवाई रुक गयी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 19, 2023 9:10 PM

आवास बोर्ड की जमीनों पर अवैध कब्जा हटाने पहुंची पुलिस, करना पड़ा विरोध का सामना | Prabhat Khabar

राजधानी पटना के हनुमान नगर पानी टंकी के पास बीते कई दिनों से हाउसिंग बोर्ड द्वारा चलाये जा रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान के विरोध में शनिवार को लोग सड़क पर उतर गये. अभियान को रोकने के लिए लोगों ने जमकर हंगामा किया. हंगामा को देखते हुए स्थानीय थाना की पुलिस के अलावा भारी संख्या में पुलिस बल के जवान मौके पर पहुंच गये. दंगा निरोधक व्रज वाहन भी आ गये. आक्रोशितों ने कहा कि अचानक से यह कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. सामान हटाने का मौका तक नहीं दिया गया है. हंगामे के कारण थोड़ी देर के लिए अतिक्रमण की कार्रवाई रुक गयी. दरअसल हाउसिंग बोर्ड की जमीन पर बने मकान के अलावा अन्य कई सारे निर्माण कराये गये थे. उन्हीं को तोड़ा जा रहा है. पुलिस व हाउसिंग बोर्ड के अधिकारियों ने कोर्ट का आदेश दिखाते हुए लोगों को समझा-बुझाकर शांत करवाया. पुलिस व अधिकारियों के समझाने के बाद लोग शांत हुए और अतिक्रमण अभियान फिर से चल सका. देखिए वीडियो…

Next Article

Exit mobile version