Video: हाउसिंग बोर्ड के लोग अतिक्रमण हटाओ अभियान के विरोध में सड़क पर उतरे …
हाउसिंग बोर्ड के अतिक्रमण हटाओ अभियान के विरोध में आक्रोशितों ने कहा कि अचानक से यह कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. हम लोगों को सामान तक हटाने का मौका नहीं दिया गया है. इस हंगामे के कारण थोड़ी देर के लिए अतिक्रमण की कार्रवाई रुक गयी.
राजधानी पटना के हनुमान नगर पानी टंकी के पास बीते कई दिनों से हाउसिंग बोर्ड द्वारा चलाये जा रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान के विरोध में शनिवार को लोग सड़क पर उतर गये. अभियान को रोकने के लिए लोगों ने जमकर हंगामा किया. हंगामा को देखते हुए स्थानीय थाना की पुलिस के अलावा भारी संख्या में पुलिस बल के जवान मौके पर पहुंच गये. दंगा निरोधक व्रज वाहन भी आ गये. आक्रोशितों ने कहा कि अचानक से यह कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. सामान हटाने का मौका तक नहीं दिया गया है. हंगामे के कारण थोड़ी देर के लिए अतिक्रमण की कार्रवाई रुक गयी. दरअसल हाउसिंग बोर्ड की जमीन पर बने मकान के अलावा अन्य कई सारे निर्माण कराये गये थे. उन्हीं को तोड़ा जा रहा है. पुलिस व हाउसिंग बोर्ड के अधिकारियों ने कोर्ट का आदेश दिखाते हुए लोगों को समझा-बुझाकर शांत करवाया. पुलिस व अधिकारियों के समझाने के बाद लोग शांत हुए और अतिक्रमण अभियान फिर से चल सका. देखिए वीडियो…