Land For Job Scam Case: मीसा और हेमा के साथ कोर्ट में पेश हुईं राबड़ी देवी, मिली अंतरिम जमानत…

Land For Job Case मामले में शुक्रवार को दिल्ली के स्पेशल जज विशाल गोगने की कोर्ट में राबड़ी देवी, मीसा भारती और हेमा यादव पेश हुई.ईडी ने इस मामले में कुल सात लोगों को आरोपी बनाया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 9, 2024 6:53 PM

लैंड फॉर जॉब: मीसा और हेमा के साथ कोर्ट में पेश हुईं राबड़ी देवी, मिली अंतरिम जमानत

रैलवे की ग्रुप डी की नौकरियों के बदले जमीन मामले में नयी दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने शुक्रवार को पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, उनकी बेटी सांसद मीसा भारती और हेमा यादव को बड़ी राहत दी है. कोर्ट ने तीनों को 28 फरवरी तक अंतरिम जमानत दी है. इसके पहले राबड़ी देवी, मीसा भारती और हेमा यादव शुक्रवार को कोर्ट में पेश हुई. विशेष न्यायमूर्ति विशाल गोगने ने प्रवर्तन निदेशालय के उस दावे के बाद तीनों आरोपियों को जमानत दे दी कि उसे उनकी नियमित जमानत याचिका पर दलीलें दाखिल करने के लिए समय चाहिए. जमानत देते हुए अदालत ने कहा कि इडी ने जमानत अर्जी पर जवाब के लिए समय की मांग की है. कोर्ट ने कहा कि पूछताछ के दौरान आरोपितों को गिरफ्तार नहीं किया गया था, लेकिन औपचारिक जवाब की आवश्यकता हो सकती है. देखिए वीडियो…

Also Read: Land For Job Scam: इडी ने पूछा- नाबालिग थे, तो कंपनी बनाने का आइडिया कैसे आया; पढ़िए तेजस्वी का जवाब..

Next Article

Exit mobile version