VIDEO: यूपी में लिफ्ट में कुत्ते ने बच्चे को काटा, कराहता रहा मासूम, कुत्ते को पुचकारते निकल गयी महिला
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक सोसाइटी की लिफ्ट में एक बच्चे को कुत्ते ने काट लिया. कुत्ते की मालकिन का दिल तब भी नहीं पसीजा जब बच्चा दर्द से कराहता रहा. मामला पुलिस के समक्ष पहुंचा है.
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक हैरान करने वाली घटना घटी है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. एक लिफ्ट के अंदर की ये वीडियो है जिसमें एक बच्चा स्कूल बैग के साथ अंदर में है और उसी लिफ्ट में एक महिला पालतू कुत्ते के साथ है. कुत्ते ने बच्चे को काट लिया लेकिन महिला के उपर इसका कोई असर नहीं पड़ा. लोग अब महिला के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है वो नंदग्राम थाना क्षेत्र की राजनगर एक्सटेंशन की एक सोसाइटी का बताया जा रहा है. जिसके लिफ्ट में एक महिला अपने पालतू कुत्ते के साथ जा रही थी. इसी लिफ्ट में एक छोटा बच्चा भी मौजूद था. जिसकी पीठ पर स्कूल बैग टंगा हुआ था. अचानक उस बच्चे को लिफ्ट में मौजूद कुत्ते ने काट लिया. जिसके बाद बच्चा दर्द से कराहने लगा.
गाजियाबाद में लिफ्ट में कुत्ते ने बच्चे को काटा pic.twitter.com/g1Iedn5pJe
— Thakur Shaktilochan shandilya (@Ershaktilochan) September 6, 2022
वीडियो में दिख रहा है कि बच्चा दर्द से कराहता रहा. वो अपनी टांग को उठाए हुए है और दर्द से बेचैन है. लिफ्ट में केवल महिला, कुत्ता व बच्चा ही है और लिफ्ट बंद है. लेकिन महिला को उस बच्चे के दर्द से कोई मतलब नहीं रहा. वो बच्चे को संभाल सकती थी या उसके जख्मों को देख सकती थी. बजाय इसके वो मुस्कुराती रही और अपने कुत्ते को पुचकारते रही.
लिफ्ट का दरवाजा खुलते ही महिला कुत्ते को पुचकारते हुए उसे लेकर चलती बनी. इधर बच्चा दर्द से तड़पता रहा. वहीं इस मामले को लेकर गाजियाबाद पुलिस की ओर से एक ट्वीट किया गया है जिसमें बताया जा रहा है कि पीड़ित बच्चे के पिता की ओर से शिकायत दर्ज करायी गयी है. पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी है.
"दिनांक 05.09.22 को राजनगर एक्सटेंशन स्थित एक सोसाइटी की लिफ्ट में एक कुत्ते द्वारा अपने मालिक की मौजूदगी में बच्चे को काट लेने के वायरल वीडियो के सम्बन्ध में बच्चे के पिता की तहरीर पर थाना नंदग्राम पर अभियोग पंजीकृत करते हुए अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही हैं"
बाइट-सीओ सिटी-2 pic.twitter.com/dvLwBXyUaT
— POLICE COMMISSIONERATE GHAZIABAD (@ghaziabadpolice) September 6, 2022