Bhagalpur News: तैराकी का बना रहा था वीडियो, गंगा की तेज धारा में बहा खगड़िया निवासी छात्र
Bhagalpur News: पानी में बह रहे चप्पल को पकड़ने के लिये वह बहाव की ओर भागा, जिसकी चपेट में आकर वह बह गया. आयुष ने खुद का वीडियो बनवाना शुरू कर दिया. पानी में वह काफी आगे जाने लगा और बहाव की चपेट में आ गया.
भागलपुर जिले के जोगसर थाना क्षेत्र के मानिक सरकार घाट पर खगड़िया जिला के गोगरी जमालपुर निवासी छात्र आयुष कुमार (19) गंगा नदी की तेज धार की चपेट में आकर बह गया. घटना के बाद देर शाम तक उसे ढूंढने का प्रयास किया गया पर मंगलवार रात तक उसका कुछ पता नहीं चला. इधर खगड़िया से पहुंचे पिता व परिवार के अन्य लोगों का रो रो कर बेहाल है. एसडीआरएफ की टीम ने बुधवार की सुबह से फिर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दी गयी है.
चप्पल पकड़ने के चक्कर में बह गया छात्र
आयुष के साथ हॉस्टल में रहने वाले छात्र अभिषेक ने बताया कि वे लोग ज्ञानम इंच्टीच्यूट नामक निजी स्कूल में 12वीं कक्षा के छात्र हैं. और इंच्टीच्यूट के ही एक टीचर आरके सर के मानिक सरकार स्थित हॉस्टल में रहते हैं. मंगलवार को इंच्टीच्यूट से लौटने के बाद आयुष पहले रूम पर गया और फिर वह हॉस्टल के पास ही गंगा घाट पर जाने के लिये अपने दोस्तों से जिद करने लगा. काफी जिद करने के बाद उसके रूममेट अभिषेक और समीर उसके साथ घाट पर चले गये. जहां पानी में जाने के साथ ही उसका चप्पल पानी में बह गया.
बहाव की चपेट में आ गया छात्र
पानी में बह रहे चप्पल को पकड़ने के लिये वह बहाव की ओर भागा, जिसकी चपेट में आकर वह बह गया. इधर स्थानीय कुछ लोगों का कहना था कि आयुष और उसके दोस्त नदी में तैराकी की चैलेंज लगा कर घाट किनारे पहुंचे थे. जहां आयुष ने खुद का वीडियो बनवाना शुरू कर दिया. पानी में वह काफी आगे जाने लगा और बहाव की चपेट में आ गया.
आयुष के दोस्तों ने बताया कि आयुष के पिता निलेश कुमार खगड़िया में बिजनेसमैन हैं. आयुष अपने माता-पिता का इकलौता बेटा है और उससे छोटी एक बहन है. आयुष के शिक्षक और हॉस्टल संचालक आरके सर ने बताया कि आयुष पढ़ने में काफी होनहार था और आगामी मार्च 2023 में वह इंटर बोर्ड के लिये परीक्षा देता.