Video: लालू प्रसाद के बाद मनोज झा को ‘ठाकुर का कुआं’ पर मिला तेजस्वी का साथ, देखिए वीडियो…
लालू प्रसाद ने कहा था कि मनोज झा जी विद्वान आदमी हैं. उन्होंने सही बात कही है. राजपूतों के खिलाफ उन्होंने कोई बात नहीं की है. जो सज्जन बयान दे रहे हैं वो जातिवाद के लिए कर रहे हैं, उन्हें इससे परहेज़ करना चाहिए.
राज्यसभा सदस्य और आरजेडी नेता मनोज जा को लालू प्रसाद के बाद बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव का भी साथ मिल गया है. शनिवार को पत्रकारों से बात करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा है कि मनोज झा शिक्षक हैं .विद्वान आदमी हैं. उनको पता है कि कौन सी बात कब और कहां बोलना है. इसलिए उन्होंने महिला आरक्षण विधेयक पर बहस के दौरान जो कुछ कहा है वह एकदम सही है. इसपर राजनीति नहीं होनी चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि मनोज झा को सर्वश्रेष्ठ सांसद के रूप में पार्लियामेंट में चुना गया था. बेस्ट पार्लियामेंट्री का अवार्ड मनोज झा को मिल चुका है. इसके साथ ही तेजस्वी यादव ने बिना आनंद मोहन और उनके बेटे चेतन आनंद का नाम लिए कहा कि अगर मनोज झा के बयान से पार्टी के किसी नेता को परेशानी है तो उनको मीडिया से बात करने के बदले पार्टी के अंदर अपनी बात को रखनी चाहिए थी. मनोज झा का बचाव करते हुए तेजस्वी ने कहा कि वो प्रोफेसर हैं और बच्चों को पढ़ाते भी हैं.
Also Read: Bihar Weather: हथिया नक्षत्र का दिखा असर, पटना समेत इन शहरों में शुरु हुई बारिश, जानें मौसम विभाग का अलर्ट
ठाकुर का कुआं पर बिहार में बवाल
बताते चलें कि 21 सितंबर को राज्यसभा में मनोज झा ने ओमप्रकाश वाल्मीकि की कविता पढ़ी, इस कविता का नाम था ठाकुर का कुआं. इसके बाद से बिहार की सियासत में विवाद शुरु हो गया है. बीजेपी इसे बीजेपी बनाम आरजेडी बनाने के मूड में है. लालू प्रसाद ने मनोज झा का समर्थन करते हुए कहा था कि “मनोज झा जी विद्वान आदमी हैं. उन्होंने सही बात कही है. राजपूतों के खिलाफ उन्होंने कोई बात नहीं की है. जो सज्जन बयान दे रहे हैं वो जातिवाद के लिए कर रहे हैं, उन्हें इससे परहेज़ करना चाहिए.” देखिए वीडियो तेजस्वी यादव ने क्या कुछ कहा…