13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दरभंगा में आइजी के नाम पर थानाध्यक्ष मांग रहा था रिश्वत, ऑडियो वायरल, सदर एसडीओ करेंगे मामले की जांच

Bihar News: सोशल मीडिया पर एक ऑडियो वायरल हो रहा है. ऑडियो नगर थाना क्षेत्र का है. वर्तमान में नगर थाने के थानाध्यक्ष सत्येंद्र चौधरी हैं. ऑडियो में रिश्वत मांगने वाला आवाज उन्हीं की बतायी जा रही है.

दरभंगा जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. थानाध्यक्ष के रिश्वत मांगने का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. ऑडियो में अपने को नगर थाने का प्रभारी बताने वाला व्यक्ति 30 हजार रुपए की मांग कर रहा है. रुपये की मांग आइजी के नाम पर की जा रही है. ऑडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. मामला संज्ञान में आते ही एसएसपी की ओर से जांच का आदेश दिया गया है. सदर एसडीपीओ अमित कुमार को जांच की जिम्मेदारी दी गयी है. ऑडियो नगर थाना क्षेत्र का है. वर्तमान में नगर थाने के थानाध्यक्ष सत्येंद्र चौधरी हैं. ऑडियो में रिश्वत मांगने वाला आवाज उन्हीं की बतायी जा रही है. हालांकि प्रभात खबर इस ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है.

पुलिस महकमे में हड़कंप

ऑडियो में एक व्यक्ति और रुपये लेने की बात कह रहा है. पहले वह 30 हजार की मांग करता है. इसके बाद कहता है कि कम से कम 20 हजार रुपये लो. इसके बाद कहता है कि दो-चार महीने खट लेते हैं, रहने का मन नहीं करता है. लिच्चड़ जगह है. उसे हाजत में से पहले निकालो, मुंशी भी खोजबे करेगा. अपने को नगर थाने का प्रभारी बताते हुए पैंट-शर्ट पहनकर आने की बात कहता है. ऑडियो में मैनेज होने की बात के अलावा अशोभनीय शब्दों का भी उपयोग किया गया है. हालांकि, इस संबंध में पूछने पर नगर थानाध्यक्ष ने झूठ-सच बनाकर वायरल करने की बात कही. वहीं सदर एसडीपीओ अमित कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही सत्यता सामने आ जायेगी.

Also Read: Bihar Weather: ठनके की चपेट में आने से दो भाइयों समेत सात लोगों की मौत, बेतिया में 5 और बेगूसराय नौ झुलसे
एसएसपी ने दिया जांच का निर्देश

एसएसपी अवकाश कुमार ने कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से ऑडियो मिला है. जांच के लिए सदर एसडीपीओ को निर्देश दिया गया है. प्रथम दृष्टया लग रहा है कि आवाज एसएचओ की ही है. एसएचओ को लाइन क्लोज करने के लिए आइजी सर से बात हुई है. निर्देश मिलने के बाद लाइन क्लोज कर दिया जाएगा. यह अनुशासनहीनता है, कारवाई होगी. पैसा लेने-देने की बात की जांच हो रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें