Video: ठीक से पढ़ाने पर सरकार से जुड़ेंगे शिक्षक, गायब रहने पर होगी कार्रवाई, जानिए सीएम ने क्यों कहा ऐसा?

77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में झंडोत्तोलन के बाद प्रदेशवासियों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि ठीक से पढ़ाने पर सरकार से सभी शिक्षक जुड़ जायेंगे. वहीं गायब रहने वाले शिक्षकों पर कार्रवाई होगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 16, 2023 7:17 PM

Bihar News :स्वतंत्रता दिवस पर बिहार के मुख्यमंत्री का बड़ा ऐलान,जाने इस वीडियो में | Prabhat Khabar

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि ठीक से पढ़ाने पर सरकार से सभी शिक्षक जुड़ जायेंगे. वहीं गायब रहने वाले शिक्षकों पर कार्रवाई होगी. इसके साथ ही उन्होंने अपराधियों पर सख्त कार्रवाई का पुलिस को निर्देश दिया है. मुख्यमंत्री ने कहा है कि सहरसा सहित सभी जिले में मेडिकल कॉलेज खुलेंगे. साथ ही राज्य में 10 लाख सरकारी नौकरी और 10 लाख रोजगार के अवसर पैदा करने का शेष लक्ष्य अगले वर्ष तक पूरा किया जायेगा. मुख्यमंत्री ने यह बातें मंगलवार को 77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में झंडोत्तोलन के बाद प्रदेशवासियों को संबोधित करते हुये कहीं. इस दौरान उन्होंने सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई और शुभकामना दी. मौके पर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे.

Next Article

Exit mobile version