अररिया में पोशाक और किताब की राशि नहीं मिली तो हेडमास्टर को धमकाने तलवार लेकर पहुंचे अभिभावक, Video Viral
Video Viral: अररिया में पोशाक और किताब की राशि नहीं मिली तो हेडमास्टर को धमकाने तलवार लेकर अभिभावक स्कूल पहुंच गये. अभिभावकों ने तलवार लहराते हुए स्कूल के हेडमास्टर के साथ गाली-गलौज की और काट देने की धमकी भी दी. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
बिहार के अररिया जिले से एक वीडियो वायरल हो रहा है. यह वीडियो अररिया जिले के जोकीहाट प्रखंड के अंतर्गत भगवानपुर पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय का बताया जा रहा है. भगवानपुर के उत्क्रमित मध्य विद्यालय के बच्चों को पोशाक और किताब की राशि नहीं मिलने पर गुस्साए अभिभावक ने तलवार लेकर स्कूल पहुंच गया. इसके बाद अभिभावक ने तलवार लहराते हुए स्कूल के हेडमास्टर के साथ गाली-गलौज की और काट देने की धमकी भी दी. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. तलवार लेकर स्कूल पहुंचे अभिभावक अपने बच्चे को पोशाक और किताब की राशि नहीं मिलने से आक्रोशित है. उसने हेडमास्टर को धमकाते हुए पोशाक और किताब की राशि देने की मांग की है. साथ ही नहीं देने पर तलवार से काट देने की धमकी भी दी है.
50 हजार रुपये रंगदारी मांगने का आरोपवायरल वीडियो मामले में स्कूल के हेडमास्टर मो. जहांगीर ने जोकीहाट थाना में लिखित आवेदन देकर शिकायत की है. स्कूल के प्रधानाध्यापक ने बताया कि स्कूल के बगल में ही रहने वाला अकबर नामक व्यक्ति करीब एक साल पहले से स्कूल के शिक्षकों के साथ गाली-गलौज कर मिड डे मील के राशन का सामान और रुपये जोर जबरदस्ती से मांगा करता है. प्रधानाध्यापक ने आरोप लगाया कि 05 जुलाई को जीतू चौक पर स्कूल भेंडर याकूब की किराना दुकान पर अंडा की खरीदारी के लिए पहुंचा था. उसी समय अकबर दुकान पर भी पहुंच गया और 50 हजार रुपये रंगदारी मांगने लगा.
'आक्रोश' की तलवार!वायरल वीडियो अररिया के जोकीहाट प्रखंड की भगवानपुर पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय का है.तलवार लिया व्यक्ति स्कूल से बच्चों को पोशाक और किताब की राशि नहीं मिलने से इतना नाराज है कि तलवार उठाई,पहनी लूंगी और पहुंच गया स्कूल.अररिया से राकेश.Edited by @iajeetkumar pic.twitter.com/QLMCqNq303
— Prakash Kumar (@kumarprakash4u) July 6, 2022
इधर, अकबर के बच्चे उसी विद्यालय में पढ़ते हैं, लेकिन अब तक उसके बच्चे को किताब और पोशाक की राशि नहीं मिली है. जिससे आक्रोशित होकर अकबर तलवार लेकर स्कूल पहुंच गया और शिक्षकों को जान से मारने की धमकी देने लगा. इतना ही नहीं इस दौरान अकबर ने धमकी देते हुए कहा कि उसके बच्चे को 24 घंटे के अंदर पैसा चाहिए. इधर, जोकीहाट थानाध्यक्ष ने इस संबंध में कहा है कि विद्यालय की तरफ से लिखित शिकायत मिली है. वायरल वीडियो की भी जांच की जा रही है.