Jharkhand News: टाटा -कटिहार ट्रेन में लड़कियों की एक टोली द्वारा रात भर गांजा और सिगरेट पीने का मामला सामने आया है. एक साथी यात्री ने इसका वीडियो सोशल मीडिया पर डाला है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने पूरे मामले की जांच के आदेश दिये हैं. रेलवे बोर्ड ने भी मामले की जांच कर जुर्माना लगाने को कहा है. वीडियो को माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर एक शख्स ने शेयर किया है. वीडियो में दावा किया गया कि युवती आसनसोल में ट्रेन में सवार हुई और पूरी रात मारिजुआना और सिगरेट पीते नजर आयी.
ट्रेन में एक युवती का सिगरेट पीने का वीडियो वायरल
बता दें कि सोशल मीडिया में ट्रेन में एक युवती के सिगरेट पीने का वीडियो सामने आने के बाद रेलवे ने इसे गंभीरता से लिया. इस वीडियो को माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर एक शख्स ने शेयर करते हुए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को टैग किया था. इसके बाद रेलवे बोर्ड ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच कर जुर्माना लगाने को कहा है.
139 पर डायल कर शिकायत करें
वीडियो वायरल होने के बाद रेलवे की ओर से भी जवाब आया है. कहा गया कि कि ट्रेन से यात्रा के दौरान किसी प्रकार की असुविधा होने पर 139 पर डायल कर शिकायत दर्ज करा सकते हैं. वहीं, रेलवे ने यात्रा का विवरण देने के साथ पीएनआर, ट्रेन और मोबाइल नंबर भी शेयर किया है.