गया में बार बालाओं के साथ ठुमका लगाते शिक्षक का Video Viral, Dancer को इस तरह से देते दिखें पैसे
गया का एक वीडियो ( Video Viral ) काफी तेजी वायरल हो रहा है. वीडियो में एक व्यक्ति बार बालाओं के साथ डांस करते दिख रहा है. लोगों के अनुसार वो वहां के स्थानीय शिक्षक है.
गया. जिले का एक वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियों को लेकर क्षेत्र में तरह- तरह की चर्चा भी हो रही है. इस वीडियो में एक व्यक्ति बार बालाओं के साथ डांस करते दिख रहा है. लोगों के अनुसार वो स्थानीय शिक्षक है. ये वीडियो विजयादशमी की रात को बताया जा रहा है. वहीं, शिक्षक का वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षा पदाधिकारी ने आरोपी शिक्षक से स्पष्टीकरण मांगा है. बता दें कि प्रभात खबर किसी भी वायरल वीडियो का पुष्टी नहीं करता है.
गया का है मामला
गया जिले के मोहड़ा प्रखंड में एक बार डांसर के साथ शिक्षक का डांस करने का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में एक शिक्षक बार डांसर के साथ पैसा उड़ाते दिख रहे हैं. वायरल वीडियो मोहड़ा प्रखंड के बेला गांव का है. जहां ठाकुर राणा रणजीत सिंह हाई स्कूल में शिक्षक के पद पर अभय सिंह पदस्थापित हैं. वीडियो वायरल होने के बाद ये मामला पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है.
शिक्षक का हुआ Video Viral
बताया जा रहा है कि गया जिले के मोहड़ा प्रखंड के बेला गांव में मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की गई थी, जिसके बाद विजयादशमी की रात में आर्केस्ट्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. छात्रा छात्राओं को शिक्षा देने वाले शिक्षक अभय सिंह बार डांसर को देखकर इतना उत्साहित हो गए की खुद को रोक नहीं सका. डांसर के साथ ठुमके लगाने लगे. ठुमके लगाने के दौरान शिक्षक अपने होठ में पैसे दबाकर बार डांसर को देते दिखें. किसी ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल ( Video Viral ) कर दिया.
‘विभागीय कार्यवाई की जाएगी’
वीडियो वायरल होने के बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी राजदेव राम ने बताया की वीडियो प्राप्त हुई है. विभाग के द्वारा 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण मांगा गया है. स्पष्टीकरण मिलने का इंतजार है. जिसके बाद विभागीय कार्यवाई की जाएगी.