पथ निर्माण के इंजीनियर के आवास पर निगरानी का छापा, 1.43 करोड़ कैश, 1.5 किलो सोना और 4 किलो चांदी जब्त
छापेमारी में उनके घर से लगभग एक करोड़ 43 लाख कैश, 67 लाख कीमत का 1.5 किलो सोना, चार किलो चांदी, 15 बैंक एकाउंट में 53 लाख, 20 लाख की एफडी समेत अन्य निवेश के कागजात बरामद किये गये. अभियंता के घर से कुल मिला कर दो करोड़ 83 लाख की चल- अचल संपत्ति मिली है.
पटना. निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने शुक्रवार को पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता रवींद्र कुमार के पुनाईचक स्थित आवास पर छापेमारी की. छापेमारी में उनके घर से लगभग एक करोड़ 43 लाख कैश, 67 लाख कीमत का 1.5 किलो सोना, चार किलो चांदी, 15 बैंक एकाउंट में 53 लाख, 20 लाख की एफडी समेत अन्य निवेश के कागजात बरामद किये गये. अभियंता के घर से कुल मिला कर दो करोड़ 83 लाख की चल- अचल संपत्ति मिली है.
आठ जगहों पर खरीदी है जमीन
इसके अलावा अभियंता ने अपने व अपनी पत्नी ने नाम पर आठ जगहों पर जमीन की खरीदी है. बाजार में जमीन की कीमत एक करोड़ 23 लाख तीन हजार 948 रुपये है. कार्यपालक अभियंता मूल रूप से पटना जिले के विक्रम प्रखंड के कलपा गांव के रहने वाले हैं. वर्तमान में उनकी पोस्टिंग पटना में पुल निर्माण निगम के कार्यालय में है. निगरानी टीम ने अभियंता के पुनाइचक क्षेत्र के मोहनपुर के रजिया निवास स्थित आवास पर छापेमारी की.
आवास पर लगभग 11 घंटे तक जांच-पड़ताल की गयी. जांच टीम की अगुआई कर रहे निगरानी के डीएसपी सर्वेश सिंह ने बताया कि छापेमारी सुबह साढ़े नौ बजे से लेकर रात साढ़े आठ बजे तक चली. निगरानी की कुल 15 सदस्य वाली टीम ने अभियंता के एक-एक संपत्ति की जांच की और उसका मूल्यांकन किया. 11 जुलाई को इन पर आय से अधिक संपत्ति मामले में केस दर्ज किया गया था.
पुल निर्माण निगम में कार्यरत हैं अभियंता
अधिकारियों के अनुसार निगरानी विभाग की जांच अभी जारी है. निगरानी से मिली जानकारी के अनुसार इंजीनियर ने छापेमारी टीम की भनक लगते ही कुछ संपत्ति के कागजात व पैसे को इधर-उधर करने की कोशिश की है. इसकी भी निगरानी जांच कर रही है. नोटों की गिनती के लिए बैंक से मशीन मंगायी गयी है. गौरतलब है कि पथ निर्माण विभाग के वैशाली प्रमंडल में कार्यपालक अभियंता हाजीपुर में पदस्थापित थे. जून, 2021 को ही उनका तबादला पुल निर्माण निगम में किया गया था.
डीटीओ के घर से मिला था 51 लाख कैश
बीते 24 जून को मुजफ्फरपुर के डीटीओ रजनीश लाल के पटना की आरएमएस कॉलोनी के तीन फ्लैटों में निगरानी की छापेमारी में 51 लाख कैश और 60 लाख के गहने बरामद किये गये थे. डीटीओ सारण के प्रभार में भी थे. निगरानी ने उन पर आय से अधिक संपत्ति मामले में केस दर्ज किया था.
Posted by Ashish Jha