14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना में ऑनलाइन ठगी के शिकार हो रहे विजिलेंस ऑफिसर से घरेलू महिला तक, पढ़ें साइबर क्राइम की 7 फाइलें

साइबर बदमाश लगातार लोगों को झांसा में लेकर उनके खाते से रकम की निकासी कर रहे हैं. किसी को कूरियर भेजने के नाम पर तो किसी का बिजली कनेक्शन कटने के नाम पर और अन्य तरीकों से लगातार चूना लगा रहे हैं.

पटना. साइबर बदमाश लगातार लोगों को झांसा में लेकर उनके खाते से रकम की निकासी कर रहे हैं. किसी को कूरियर भेजने के नाम पर तो किसी का बिजली कनेक्शन कटने के नाम पर और अन्य तरीकों से लगातार चूना लगा रहे हैं. पटना के साइबर थाने में लगातार मामले दर्ज हो रहे हैं. फिर से कई लोगों ने अपने साथ हुए साइबर क्राइम की लिखित शिकायत की है.

केस-1: पूर्व विजिलेंस ऑफिसर से कर ली दो लाख की ठगी

राजाबाजार शेखपुरा निवासी व निजी कंपनी के कर्मी हरिओम कुमार से साइबर बदमाशों ने घर बैठ कर काम करने का झांसा देकर करीब दो लाख की ठगी कर ली. उन्हें टेलीग्राम से चित्रा व अनिल गुर्जर नाम के बदमाशों ने संपर्क किया और बताया कि वे घर बैठे काम कर सकते हैं. इसके बाद पहले तो उन्हें कुछ लाभ दिया गया और फिर उनसे पैसे निवेश करने को कहा. हरिओम कुमार झांसे में आ गये और दो लाख रुपये उन लोगों के खाते में जमा कर दिया. जब उन्हें ठगी का अहसास हुआ तो साइबर थाने में मामला दर्ज करा दिया.

Also Read: बिहार में हर माह औसतन 29 हजार अपराधी हो रहे गिरफ्तार, इस साल 47 विदेशी नागरिक भी धराये

केस-2: बुजुर्ग के खाते से कर ली 2.67 लाख की निकासी

आशियाना नगर एनटीपीसी विहार फेज टू निवासी व बुजुर्ग जौर्ज विंसेंट माइकल के खाते से साइबर बदमाशों ने 2.67 लाख रुपये की निकासी कर ली. उन लोगों ने उन्हें बिजली कटने का मैसेज भेजा और बिल को अपडेट करने के लिए एनी डेस्क एप डाउनलोड करने को कहा. उन्होंने वैसा ही कर दिया और उनके खाते से 2.67 लाख रुपये की निकासी हो गयी. उन्होंने साइबर थाने में मामला दर्ज करा दिया है.

केस-3: गुगल से नंबर निकाल किया डॉक्टर को कॉल, खाते से पेसे की हो गयी निकासी

गर्दनीबाग के अनिसाबाद निवासी मनोज कुमार ने दिल्ली के डॉक्टर प्रदीप चौबे का नंबर गुगल से निकाला और कॉल कर दिया. कॉल किसी ने रिसीव नहीं किया और फिर थोड़ी देर में साइबर बदमाश ने फोन किया. उसने बताया कि आपको एक लिंक भेजा जा रहा है, उसके माध्यम से दस रुपया भेज दें, नंबर लग जायेगा. मनोज कुमार ने वैसे ही किया और उनके खाते से तीन बार में 37 हजार 560 रुपये की निकासी हो गयी. हालांकि उन्होंने साइबर क्राइम सेल में शिकायत की तो तुरंत ही 18 हजार रुपया होल्ड कर दिया गया.

Also Read: आमस-दरभंगा ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे निर्माण में अभी होगी और देरी, जानें कहां फंसा है जमीन अधिग्रहण का काम

केस-4: एनी डेस्क एप डाउनलोड कराया और खाते से 27 हजार की कर ली निकासी

गर्दनीबाग न्यू यारपुर निवासी रवि कुमार को साइबर बदमाशों ने कुरियर भेजने के नाम पर एनी डेस्क एप डाउनलोड कराया और खाते से निकासी कर ली. उन्हें बदमाशों ने फोन कर बताया कि आपका कुरियर रिजेक्ट कर दिया गया है, इसलिए आपको एनीडेस्क एप डाउन लोड करके पांच रुपया भेजना होगा. रवि कुमार ने वैसे ही किया और खाते से निकासी हो गयी.

केस-5: बिजली कर्मी बन एप डाउनलोड कराया और कर ली 17 हजार की निकासी

साइबर बदमाशों ने बिजली विभाग का कर्मी बन कर फतुहा के यदुवंशी नगर निवासी शैलेंद्र कुमार को कॉल किया और उनसे एक एप डाउनलोड कराने के बाद ओटीपी पूछ कर खाते से 17 हजार की निकासी कर ली. शैलेंद्र कुमार ने साइबर थाने में मामला दर्ज करा दिया है.

केस-6: पार्सल भेजने का झांसा देकर खाते से कर ली 38 हजार की निकासी

साइबर बदमाशों ने रूपसपुर आरपीएस मोड़ निवासी रूपम झा के खाते से 38 हजार रुपये की निकासी कर ली. रूपम झा का उनके दुकान का कुछ पार्सल आने वाला था. इसके लिए उन्होंने गुगल से सर्च किया. इतने में ही साइबर बदमाशों का फोन आ गया और झांसे में लेकर 38 हजार की निकासी कर ली. रूपम झा ने साइबर थाने में मामला दर्ज करा दिया है.

केस-7: एसबीआइ कर्मी बन एप डाउनलोड कराया और खाते से कर ली निकासी

राजीव नगर रोड नंबर 26 में रहने वाले उज्जवल कुमार को साइबर बदमाशों ने एसबीआइ कर्मी बन कर फोन किया और हेल्थ इंश्योरेंस का पैसा जमा करने का झांसा देकर एप डाउनलोड करा दिया. इसके बाद उनके खाते से 20 हजार की निकासी कर ली. इस संबंध में उज्जवल कुमार ने साइबर थाने में मामला दर्ज करा दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें