बिहार में रेड: इंफोर्समेंट सब-इंस्पेक्टर ने आय से अधिक 1.35 करोड़ रुपये की संपत्ति बनायी, जानें काली कमाई..
Bihar News: निगरानी ब्यूरो ने शुक्रवार को किशनगंज में तैनात इन्फोर्समेंट सब इंस्पेक्टर विकास कुमार के ठिकानों पर छापेमारी की. इस दौरान आय से अधिक 1.35 करोड़ रुपये की संपत्ति का खुलासा हुआ. बिहार के अलावे देवघर में भी छापेमारी की गयी.
Raid In Bihar: निगरानी ब्यूरो ने शुक्रवार को किशनगंज में तैनात इन्फोर्समेंट सब इंस्पेक्टर विकास कुमार के किशनगंज और देवघर स्थित आवास पर तलाशी की. तलाशी में एक करोड़ 35 लाख से अधिक आय से अधिक संपत्ति की जानकारी मिली. देवघर के तीन कमरे के फ्लैट में हुई तलाशी में साढ़े पांच सौ ग्राम से अधिक का सोने का जेवर, चार करोड़ की कीमत की तीन चल संपत्तियों के कागजात, छह बैंक पासबुक और छह एटीएम बरामद हुए. वहीं, किशनगंज स्थित आवास की तलाशी में अस्सी हजार रुपये नकद, एक पासबुक, एक एलआइसी के कागजात व आठ एटीएम मिले. इसके अलावा बड़हिया स्थित फार्म हाउसनुमा आवासीय परिसर से दो ट्रैक्टर, दो जीप और महंगे कृषि यंत्र भी मिले हैं.
इन प्रॉपर्टी का चला पता
विकास कुमार के नाम से खुद के खाते, पत्नी और मां के नाम से विभिन्न बैंको में 56 लाख 42 हजार रुपये जमा हैं. ब्यूरो ने बताया कि तलाशी कार्य अभी जारी है. विकास कुमार के आवास से मिले दस्तावेज के मुताबिक विकास के खुद के नाम से देवघर में एक फ्लैट, इसी बगल में निर्माणाधीन अपार्टमेंट के अलावा पत्नी व मां के नाम से जमीन के कई प्लाॅट के दस्तावेज मिले हैं. विकास लगभग 15 वर्षों से सरकारी सेवा में कार्यरत हैं.
Also Read: बिहार में नियोजित शिक्षकों से अधिक रहेगा BPSC से आए नए शिक्षकों का मूल वेतन! जानिए पूरा गणित..
एक करोड़ 36 लाख का आय से अधिक संपत्ति का मामला
दरअसल परिवहन विभाग के प्रवर्तन अवर निरीक्षक विकास कुमार के खिलाफ पटना के निगरानी थाने में मामला दर्ज करवाया गया था. उसके बाद जांच में उनके खिलाफ एक करोड़ 36 लाख का आय से अधिक संपत्ति का मामला जांच में पाया गया. इसके लिए निगरानी थाना कांड संख्या 19/2023 दर्ज किया गया.
क्या कहते है अधिकारी
निगरानी विभाग पटना के डीएसपी शिव कुमार साह ने बताया कि विकास कुमार जो प्रवर्तन अवर निरीक्षक परिवहन विभाग किशनगंज के पद पर कार्यरत है, उनके खिलाफ निगरानी में शिकायत की गयी थी, जांच की गयी तो एक करोड़ 36 लाख रुपये की आय से अधिक संपत्ति का खुलासा हुआ. इसके लिए निगरानी थाना कांड संख्या 19/2023 दर्ज किया गया. इसके आलोक में न्यायालय से वारंट निर्गत कर आज एक साथ पांच जगहों पर तलाशी ली जा रही है. इसमें लक्खीसराय में पैतृक आवास में दो जगह, देवघर में फ्लैट, किशनगंज में उनका किराया का मकान व उनके कार्यालय में तलाशी ली जा रही है. यहां 80 हजार कैश, आठ एटीएम कार्ड, एलआईसी और बैंक एकाउंट मिले है. आगे अनुसंधान जारी है