Bihar News: किशनगंज व पटना में इंजीनियर संजय राय के घर पर निगरानी का छापा, करोड़ों रुपये बरामद, रेड जारी
Bihar News: किशनगंज में निगरानी विभाग की बड़ी कार्रवाई हुई है. कार्यपालक अभियंता संजय राय के निजी आवास पर निगरानी की रेड हुई है जिसमें करोड़ो रुपये कैश बरामद हुए हैं. छापेमारी जारी है.
बिहार में फिर एकबार निगरानी विभाग की बड़ी कार्रवाई हुई है. किशनगंज में आरइओ वन के कार्यपालक अभियंता संजय राय के निजी आवास पर छापेमारी की गयी है. निगरानी की रेड में आवास से करोड़ों की राशि बरामद हुई है.
किशनगंज में निगरानी विभाग की टीम ने ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता संजय कुमार राय के कई ठिकानों पर छापेमारी कर लगभग तीन करोड़ रुपए की नगदी के साथ-साथ महत्वपूर्ण दस्तावेज को बरामद किया है.
निगरानी विभाग की टीम के द्वारा शहर के रूईधासा स्थित ग्रामीण कार्य विभाग कार्यालय ,लाइन मोहल्ला स्थित कार्यपालक अभियंता के आवास के साथ साथ कई अन्य स्थानों पर छापेमारी की गयी है.
निगरानी विभाग आय से अधिक संपत्ति मामले में मामला दर्ज कर छापेमारी कर रही है.प्राप्त जानकारी के मुताबिक अभी तक मारे गए छापों में लगभग तीन करोड़ रुपए से ऊपर की राशि बरामद की जा चुकी है.और छापेमारी लगातार चल रही है. कार्यपालक अभियंता के ठिकानों पर लगभग ढ़ाई करोड़ से अधिक मिले तो वही विभाग के कैसियर खुर्रम सुल्तान के आवास पर भी छापेमारी जारी जहां दस लाख रुपए मिले है.
राशि काफी ज्यादा होने की वजह से नोट गिनने की मशीन मंगाई गयी है. निगरानी डीएसपी ने बताया की किशनगंज में तीन स्थानों पर छापेमारी की जा रही है वहीं पटना में भी दो स्थानों पर छापेमारी जारी है.उन्होंने बताया कि फिलहाल छापेमारी जारी है और छापेमारी पूरी होने के बाद ही पता चलेगा की कि कितना काला धन इन्होंने छुपा कर रखा है.