Bihar: पूर्णिया नगर निगम के इंजीनियर शिव शंकर सिंह के ठिकानों पर निगरानी का छापा, पटना व सहरसा में भी रेड
बिहार में निगरानी ने अब एक और भ्रष्ट इंजीनियर के ऊपर कार्रवाई की है. पूर्णिया नगर निगम के कनीय अभियंता शिवशंकर सिंह के कई ठिकानों पर शुक्रवार को छापेमारी की गयी है. पूर्णिया के अलावे सहरसा और पटना में भी रेड हुआ है.
बिहार में फिर एकबार भ्रष्टाचार के खिलाफ निगरानी का डंडा चला है. बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पूर्णिया नगर निगम के कनीय अभियंता शिवशंकर सिंह विजलेंस के रडार पर चढ़ गये हैं. शुक्रवार को एकसाथ उनके कई ठिकानों पर छापेमारी की गयी है. निगरानी की टीम पूर्णिया सहित सहरसा व पटना में छापेमारी कर रही है. आय से अधिक संपत्ति मामले में ये छापेमारी की गयी है.
जूनियर इंजीनियर शिव शंकर सिंह करीब दो दशक से पूर्णिया नगर निगम में तैनात हैं. उनपर आय से अधिक संपत्ति मामले में शिकायत दर्ज की हुई है. इंजीनियर शिव शंकर सिंह के खिलाफ पटना निगरानी थाना में बीते 20 अक्टूबर को आय से अधिक संपत्ति मामले को लेकर कांड संख्या 54/2022 दर्ज कराया गया था.
आय से अधिक संपत्ति मामला दर्ज होने के बाद विशेष न्यायालय निगरानी द्वारा सर्च वारंट जारी किया गया. जिसके बाद अब पटना से निगरानी की टीमें सहरसा और पूर्णिया भी पहुंची. शुक्रवार को अचानक तीनों जगहों पर छापेमारी शुरू कर दी गयी. जिससे अब नगर निगम में हड़कंप मचा हुआ है.
Also Read: Raid In Bihar: सहरसा में पूर्णिया नगर निगम के इंजीनियर शिव शंकर सिंह के आवास पर निगरानी की रेड
शिवशंकर सिंह का पैतृक आवास सहरसा में है. निगरानी की एक टीम पटना निगरानी अन्वेषण ब्यूरो से डीएसपी मो खुर्शीद के नेतृत्व में यहां पहुंची और छापेमारी शुरू की. जहां अब तक के छापेमारी में 10 जमीन के प्लॉट, तीन चार पासबुक व अन्य कागजात बरामद होने की बात सामने आ रही है.