कटिहार के सब रजिस्ट्रार ने बिहार से बंगाल तक खरीदे 11 प्लॉट, फ्लैट और मकान, जानें इनकी काली कमायी का राज

दानापुर, कटिहार, पूर्णिया व पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में हुई इस छापेमारी के दौरान उनके पास करोड़ों रुपये की आय से अधिक संपत्ति होने की जानकारी मिली है. जय कुमार ने इनमें से कई संपत्तियों का जिक्र अपनी वार्षिक संपत्ति विवरणी में भी नहीं किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 5, 2022 6:33 AM

पटना. निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने शनिवार को कटिहार के जिला सब रजिस्ट्रार जय कुमार के पांच ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की. दानापुर, कटिहार, पूर्णिया व पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में हुई इस छापेमारी के दौरान उनके पास करोड़ों रुपये की आय से अधिक संपत्ति होने की जानकारी मिली है. जय कुमार ने इनमें से कई संपत्तियों का जिक्र अपनी वार्षिक संपत्ति विवरणी में भी नहीं किया है. उनके पास अब तक 1.02 करोड़ की अचल व 63.65 लाख की चल सहित कुल 1.66 करोड़ की संपत्ति का आकलन हो सका है. उनके पास करीब 10.80 लाख नकद, पटना से सिलीगुड़ी तक स्वयं, पत्नी व बेटे के नाम पर 11 प्लॉट, मकान व फ्लैट, करीब 28.81 लाख रुपये के गहने व बैंकों में 29.50 लाख रुपये जमा होने का पता चला है. यूनियन बैंक में उनके दो लॉकरों की तलाशी ली जानी अभी बाकी है.

दानापुर में आलीशान मकान

निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के मुताबिक जिला दानापुर के रंजन पथ में जय कुमार के चार मंजिला मकान की जानकारी मिली है. इसके सटे ही चार मंजिला अर्धनिर्मित भवन का निर्माण कार्य भी जारी है. कटिहार स्थित उनके सरकारी कार्यालय से 9.80 लाख व पटना स्थित आवास से एक लाख नकद मिला. इसके साथ ही 28.81 लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवर मिले. इसमें 100-100 ग्राम के सोने की तीन बिस्कुट व सोने के दो टुकड़े शामिल हैं.

सिलीगुड़ी में बिल्डर को कंवर्जन पर दी छह डिसमिल जमीन

निगरानी के मुताबिक सिलीगुड़ी में फ्लैट के अतिरिक्त छह डिसमिल होने की जानकारी मिली है. इसे डेवलपर को कंवर्जन पर दिया गया है. जिला सब रजिस्ट्रार ने अपने रिश्तेदार को 34 लाख रुपये ऋण के रूप में भी दिये हैं. उनके बैंक खाते में 26 लाख रुपये जमा व साढ़े तीन लाख का फिक्स डिपॉजिट मिला है. उन्होंने बजाज एलियांज, एसबीआइ लाइफ व आइसीअइसीआइ लोम्बार्ड की पॉलिसियों में भी निवेश कर रखा है.

Also Read: Bihar News: कटिहार के रजिस्ट्रार जय कुमार के ठिकानों पर निगरानी की रेड, पूर्णिया व पटना में भी छापेमारी
छापेमारी के दौरान बरामदगी

  • कटिहार में सरकारी आवास व कार्यालय से : 9.80 लाख

  • पटना के आवास से : 1लाख

  • सोना व चांदी के जेवरात : 28.80 लाख

  • यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, पटना में : दो लॉकर

  • पॉलिसी/निवेश : ‍1.38 लाख

  • जमीन के : चार डीड

  • बैंक में फिक्स्ड डिपोजिट : 3.30 लाख

  • बैंक में जमा : 26 लाख

  • सिलीगुड़ी में : एक फ्लैट व छह डिसमिल जमीन

  • रिश्तेदार को कर्ज दिया : 34 लाख

पांच ठिकानों पर छापे

  • 1. दानापुर के रंजन पथ स्थित आवास

  • 2. कटिहार निबंधन कार्यालय

  • 3. कटिहार, तेजा टोला स्थित मकान

  • 4. पूर्णिया में कोसी अपार्टमेंट

  • 5. सिलीगुड़ी, माटीगाड़ा में आशियाना अपार्टमेंट स्थित फ्लैट

Next Article

Exit mobile version