पटना. बिहार में कुर्सी संभालते ही मंत्री एक दूसरे के रेस में आ गये हैं. हर कोई विकास पर जोर दे रहा है. वित्त सह वाणिज्यकर मंत्री विजय कुमार चौधरी ने विभाग का कार्यभार संभालते ही रोजगार को लेकर एक बड़ा एलान कर दिया है. एक ओर जहां वाणिज्यकर मंत्री विजय कुमार चौधरी ने विभाग में रिक्त पड़े सभी पदों पर नियुक्ति की घोषणा की है, वहीं उद्योग मंत्री समीर महासेठ ने हर माह छोटे-बड़े कम से कम एक हजार उद्योग की स्थापना बिहार में करने का लक्ष्य तय किया है.
वित्त और वाणिज्यकर मंत्री विजय कुमार चौधरी ने बुधवार को कहा कि वाणिज्यकर विभाग के सभी खाली पदों को शीघ्र भरा जायेगा. उन्होंने अधिकारियों को चालू वित्त वर्ष 2022-23 के लिए 35,887 करोड़ के कर उगाही के लक्ष्य हर हाल में पूरे करने के निर्देश दिये. इसके पहले बुधवार को वित्त व वाणिज्यकर मंत्री ने विभाग के कामकाज की समीक्षा की. नया सचिवालय स्थित वाणिज्यकर विभाग में आयुक्त सह सचिव डाॅ प्रतिमा एवं विभाग के वरीय पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया. इस दौरान विभागीय आयुक्त सह सचिव डाॅ प्रतिमा द्वारा प्रेजेंटेशन देकर विभाग द्वारा किये जा रहे कार्यों की उन्हें जानकारी दी.
समीक्षा के क्रम में मंत्री ने पाया कि 2021–22 के राजस्व वसूली की 35,884 करोड़ में वाणिज्य–कर विभाग को केंद्र से क्षतिपूर्ति एवं क्षतिपूर्ति के बदले ऋण के रूप में प्राप्त राशि भी शामिल थी. उन्होंने चालू वित्तीय वर्ष में क्षतिपूर्ति की व्यवस्था समाप्त हो जाने के आलोक में राजस्व संग्रहण के लक्ष्य 35,887 करोड़ को प्राप्त करने के लिये हर संभव प्रयास करने का निर्देश दिया. मंत्री श्री चौधरी ने विभाग के सभी पदों की रिक्तियां भरे जाने पर जोर दिया. साथ ही कार्य की प्रकृति को देखते हुये विभागीय पदाधिकारियों को विभिन्न क्षेत्रों के एक्सपर्ट से प्रशिक्षण दिलाने की आवश्यकता भी जतायी. मंत्री ने कहा कि वे जल्द ही राजस्व संग्रहण के लक्ष्य की प्राप्ति हेतु विभाग के सभी पदाधिकारियों के साथ एक बैठक भी करेंगे.
उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ ने कहा कि उद्योग विभाग की योजनाओं के क्रियान्वयन की गति को बढ़ाने की आवश्यकता है. इस सरकार जोर रोजगार सृजन पर है. पूरे प्रदेश में नये-नये उद्योग लगा कर हम रोजगार का सृजन करेंगे. हम हर माह एक हजार से ज्यादा उद्योग लगाने का लक्ष्य रख कर चल रहे हैं. उन्होंने कहा कि उद्योगों की उन्नति होगी तो प्रदेश उन्नति करेगा. हमारी कोशिश होगी कि कुटीर उद्योगों के साथ बड़े उद्योगों का भी विकास हो.यह बातें बुधवार को नये उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ ने विभाग का कार्यभार ग्रहण करने के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए कहीं हैं.