BPSC 70वीं परीक्षा रद्द होगी या नहीं, मंत्री विजय चौधरी ने दी बड़ी जानकारी, जानें क्या कहा

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 70वीं संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा 2024 को रद्द करने की मांग पर सरकार ने स्पष्ट किया है कि परीक्षा रद्द नहीं होगी. नीतीश कुमार के करीबी मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि अब तक पेपर लीक के कोई ठोस सबूत सामने नहीं आए हैं.

By Anshuman Parashar | December 31, 2024 5:06 PM
an image

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 70वीं संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा 2024 को रद्द करने की मांग पर सरकार ने स्पष्ट किया है कि परीक्षा रद्द नहीं होगी. नीतीश कुमार के करीबी मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि अब तक पेपर लीक के कोई ठोस सबूत सामने नहीं आए हैं. उन्होंने कहा कि अगर किसी के पास शिकायत है तो मुख्य सचिव उस पर संज्ञान लेकर कार्रवाई करेंगे.

परीक्षा के संबंध में अंतिम निर्णय BPSC ही लेगी

विजय चौधरी ने छात्रों को भड़काने वालों पर निशाना साधते हुए कहा कि छात्रों का भविष्य बर्बाद नहीं होने देंगे. सरकार छात्रों के हित में काम कर रही है और नीतीश कुमार पूरी तरह से उनके पक्ष में हैं. परीक्षा के संबंध में अंतिम निर्णय बिहार लोक सेवा आयोग ही लेगा.

सरकार किसी अल्टीमेटम से नहीं चलती- विजय चौधरी

मंत्री विजय चौधरी ने यह भी कहा कि एफआईआर और अन्य विवादों पर सरकार उदारता से विचार कर रही है. उन्होंने प्रशांत किशोर की चेतावनियों को खारिज करते हुए कहा कि सरकार किसी के अल्टीमेटम से नहीं चलती, बल्कि जनता के हितों को ध्यान में रखकर फैसले लेती है.

ये भी पढ़े: बिहार के सरकारी कर्मचारियों को नीतीश सरकार ने दी खुशखबरी, नए साल में कर दी छुट्टियों की भरमार

2025 चुनाव पर भी बोले विजय चौधरी

विजय चौधरी ने तेजस्वी यादव के बयान का जवाब देते हुए कहा कि NDA पूरी तरह मजबूत है और 2025 का विधानसभा चुनाव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ा जाएगा.

Exit mobile version