पटना में विपक्षी दलों की बैठक होना गर्व की बात, JDU ने कहा- पहले बनायेंगे वैकेंसी, फिर चुनेंगे प्रधानमंत्री

विजय चौधरी ने कहा कि विपक्षी पार्टियों की एकजुटता के बाद देशवासियों में भी एक उम्मीद की किरण जगी है. अब भाजपा को 2024 में सत्ता से बेदखल करने का प्रयास सफल होगा. जितने भी दलों को निमंत्रण भेजा गया था सभी दल 23 को पटना आ रहे हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 20, 2023 11:46 PM

बिहार के वित्त मंत्री व जदयू के वरिष्ठ नेता विजय कुमार चौधरी ने कहा कि राष्ट्रीय राजनीति की रणनीति बनाने के लिए देश के तमाम विपक्षी नेताओं की 23 जून को पटना में होने वाली बैठक एक ऐतिहासिक घटना है. पूरे प्रदेशवासियों के लिए यह एक गौरवशाली क्षण है. इससे मालूम पड़ता है कि देशभर की राजनीति में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की कितनी विश्वनीयता है. उन्होंने कहा की जिन लोगों को लगता है कि देश में पीएम पद पर वैकेंसी नहीं है, उन्हें हम विपक्षी एकता के माध्यम से पीएम की वैकेंसी से अवगत करायेंगे और फिर पीएम बनवाएंगे.

देशवासियों में जगी उम्मीद की किरण

विजय चौधरी ने कहा कि विपक्षी पार्टियों की एकजुटता के बाद देशवासियों में भी एक उम्मीद की किरण जगी है. अब भाजपा को 2024 में सत्ता से बेदखल करने का प्रयास सफल होगा. जितने भी दलों को निमंत्रण भेजा गया था सभी दल 23 को पटना आ रहे हैं. सभी दल साथ मिलकर 2024 लोकसभा चुनाव लड़ने का मन बना चुके हैं

भाजपा नेता अंधविरोध छोड़ नीति आयोग की रिपोर्ट कार्ड देखें

जदयू नेता विजय चौधरी ने कहा कि भाजपा नेताओं को सरकार का अंधविरोध छोड़कर नीति आयोग द्वारा प्रकाशित रिपोर्ट कार्ड देखना चाहिए. आयोग देशभर के आकांक्षी जिलों में कृषि एवं जल संसाधन, शिक्षा, स्वास्थ्य एवं पोषण, वित्तीय समावेशन एवं कौशल विकास, आधारभूत संरचना आदि क्षेत्रों में विकास कार्यों की प्रगति का रिपोर्ट जारी करता है. बिहारवासियों के लिए गर्व की बात है कि हालिया प्रकाशित इस चैंपियन ऑफ चेंज-डेल्टा रैंकिंग रिपोर्ट में देश में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले पांच जिलों में दो बिहार के हैं. कृषि एवं जल संसाधन में गया तथा स्वास्थ्य एवं पोषण क्षेत्र में जमुई ने तो पहला स्थान हासिल किया है.

Also Read: सीएम आवास पर बारातियों का लग रहा जमावड़ा, लेकिन दूल्हा तय नहीं, विपक्षी एकता की बैठक पर भाजपा का हमला
भाजपा नेताओं द्वारा बिहार को नीचा दिखाना अनुचित 

चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में जब बिहार सरकार की सराहनीय उपलब्धियां हो रही हैं, जिसे केंद्र सरकार एवं नीति आयोग भी पुरस्कृत कर रहा है. इसके बावजूद बिहार के भाजपा नेताओं द्वारा ईर्ष्याजनित अंधविरोध में बिहार की छवि धूमिल करना आश्चर्यजनक है. उन्होंने कहा कि पार्टी के प्रति विकृत वफादारी में भाजपा नेताओं द्वारा अपने ही प्रदेश को नीचा दिखाना अनुचित है, जिसे जनता देख रही है.

Next Article

Exit mobile version