Loading election data...

पटना के गांधी मैदान में धू-धूकर जला बुराई का रावण, CM नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव हुए शामिल

पटना के गांधी मैदान में रावण दहन आयोजित किया गया. कार्यक्रम में CM नीतीश कुमार, उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और अन्य मंत्री मंच पर मौजूद थे. कार्यक्रम से पहले तेज हवा के कारण रावण का पुतला गिर गया. हालांकि आनन-फानन में उसे जेसीबी से खड़ा कर दिया गया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 5, 2022 5:37 PM

पटना के गांधी मैदान में रावण दहन आयोजित किया गया. कार्यक्रम में CM नीतीश कुमार, उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और अन्य मंत्री मंच पर मौजूद थे. कोरोना संक्रमण काल के दो वर्ष के बाद इस बार दुर्गा पूजा की धूम चारों तरफ देखने को मिली है. बता दें कि हम सत्य पर असत्य के विजय के रूप में हर वर्ष रावण, मेघनाद और कुंभकर्ण का पुतला जलाते हैं. हालांकि कार्यक्रम से पहले तेज हवा के कारण रावण का पुतला गिर गया. आनन-फानन में उसे जेसीबी से खड़ा किया गया. पुतला के गिरने से कार्यक्रम में किसी तरह की बाधा नहीं हुई.

सीएम ने किया रावण का वध

गांधी मैदान में सीएम नीतीश कुमार सहित अन्य नेताओं के पहुंचने पर उनका स्वागत किया गया. इसके बाद उन्होंने बैलून उड़ाकर कार्यक्रम की विधिवत शुरूआत की गयी. सबसे पहले कुंभकर्ण का पुतला जलाया गया. फिर मेघनाद का वध किया गया. आखिरी में बुराई के प्रतीक रावण के पुतले को सीएम नीतीश ने आग लगाई. कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के तहत कई मैजिस्ट्रेट की तैनाती की गयी थी. कार्यक्रम खत्म होने के बाद पुलिस प्रशासन के द्वारा मैदान खाली कराया जा रहा है. साथ ही, सड़क पर भगदड़ न हो इसका भी ध्यान रखा जा रहा है.

लाखों की संख्या में पहुंचे दर्शक

पटना गांधी मैदान में लाखों की संख्या में दर्शक रावण वध में शामिल होने के लिए गांधी मैदान पहुंचे. इतनी बड़ी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए जिला प्रशासन के द्वारा गांधी मैदान और रोड पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था. इसके साथ ही, शहर में ट्रैफिक रूट भी डाइवर्ट किया था. इसके साथ ही, बारिश के कारण कार्यक्रम में खलल न पड़े इसका भी इंतजाम किया गया था. प्रशासन के द्वारा रावण, मेघनाद और कुंभकर्ण के पुतले के पास डी एरिया बनाया गया था. साथ ही, ऐसे इंतजाम किए गए थे कि कोई पुतले के पास ने पहुंच पाए.

Next Article

Exit mobile version