14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना के गांधी मैदान में रावण दहन समारोह आज, CM नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव होंगे शामिल

Vijay Dashami: पटना के गांधी मैदान में आज शाम पांच बजे 70 फीट लंबे रावण के पुतले का दहन किया जाएगा. रावण की प्रतिमा बनकर तैयार है. इस दौरान हजारों लोग आतिशबाजी का आनंद लेंगे.

आज विजय दशमी है. इस अवसर पर राजधानी के गांधी मैदान में रावण बध समारोह का आयोजन किया गया है. इस दौरान कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव सहित कई मंत्री व विधायक शामिल होंगे. कार्यक्रम की शुरुआत शाम साढ़े चार बजे होगी. शाम पांच बजे रावण के पुतले का दहन किया जाएगा. समारोह को लेकर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम है. गांधी मैदान के बाहर और भीतर मजिस्ट्रेट के साथ ही सुरक्षाकर्मियों की विशेष तैनाती की गई है. पटना के गांधी मैदान में 70 फीट लंबे रावण के पुतले का दहन किया जाएगा. रावण की प्रतिमा बनकर तैयार है. इस दौरान हजारों लोग आतिशबाजी का आनंद लेंगे.

सीएम नीतीश कुमार उतारेंगे भगवान श्रीराम की आरती

पटना के विभिन्न इलाके से भ्रमण करने के बाद श्रीराम और लक्ष्मण की झांकी गांधी मैदान में प्रवेश करेगी. झांकी के आगमन के बाद सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने भगवान श्रीराम व लक्ष्मण की आरती उतारेंगे. इसके बाद रावण वध समारोह शुरू हो जाएगा. दशहरा कमेटी के अध्यक्ष कमल नोपानी और सचिव अरुण कुमार के अनुसार दो साल बाद गांधी मैदान में रावण वध समारोह का आयोजन होने जा रहा है. इस अवसार पर न केवल राजधानी से बल्कि राज्य के कोने-कोने से काफी संख्या में लोग आएंगे. इस साल कार्यक्रम में राज्यभर से करीब पांच लाख लोगों के शामिल होने की उम्मीद है.

गांधी मैदान में दो मंजिला बनी सोने की लंका

इस बार गांधी मैदान में सोने की लंका दो मंजिला बना हुआ है. लंका को भव्य तरीके से सजाया गया है. लंका के अंदर ही अशोक वाटिका का निर्माण किया गया है, जहां पर रावण ने सीता जी को बैठाया था. गांधी मैदान में रावण का पुतला 70 फीट ऊंचा बना हुआ है. वहीं, 65 फीट का मेघनाथ और 60 फीट का कुंभकरण का पुतला बनकर तैयार है. पुतला का निर्माण गया के कलाकारों द्वारा किया जा रहा है. कपड़ा, बांस, कागज, रस्सी आदि से पुतला का निर्माण गांधी मैदान में ही किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें