Bihar politics: बिहार में नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के महागठबंधन में शामिल होकर सरकार बनाने के बाद अब बीजेपी बिहार की विपक्ष में आ गई है. नीतीश कुमार व तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) की सरकार बनने के बाद 16 अगस्त को मंत्रिमंडल का विस्तार भी हो गया है. इधर, बिहार का नेता प्रतिपक्ष कौन होगा यह अभी तय नहीं है. माना जा रहा है कि बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा होंगे. जबकि बिहार विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष के लिए सम्राट चौधरी का नाम रेस में सबसे आगे है.
बता दें कि बिहार बीजेपी की तरफ से तार किशोर प्रसाद, संजीव चौरसिया, विजय सिन्हा, जीवेश मिश्रा, राणा रणधीर सिंह, नितिन नवीन, नीतीश मिश्रा, संजय सरावगी ये आठ नाम हैं जिसे केंद्रीय नेतृत्व को भेजा गया है. बीजेपी ने जो पार्टी आलाकमान को आठ नाम भेजे हैं उसमें वैश्य, भूमिहार, राजपूत, कायस्थ, ब्राह्मण और मारवाड़ी जाति के विधायक के नाम है. बिहार से जातीय समीकरण के हिसाब से नेता प्रतिपक्ष के लिए नाम भेजा गया है. अब केंद्रीय नेतृत्व इन आठ नामों से एक पर मुहर लगाएगी.
बिहार विधानसभा के लिए चेहरे तो कई हैं लेकिन विधायकों की पसंद वर्तमान विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा माने जा रहे हैं. इसका खास कारण भी है. दरअसल, विजय सिन्हा के विधानसभा अध्यक्ष रहने के दौरान नीतीश कुमार से रिश्ते सामान्य नहीं थे. सरकार में साथ रहते हुए भी विजय सिन्हा ने सरकार को कई बार कटघरे में खड़ा किया था और मुख्य सचिव से लेकर डीजीपी को लखीसराय पुलिस के साथ हुए विवाद में जम कर क्लास भी लगायी थी .
वहीं, बात अगर बिहार विधान परिषद की करें तो बिहार बीजेपी ने इसके लिए केंद्रीय नेतृत्व को तीन नाम सुझाए हैं. इनमें बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे, सम्राट चौधरी और नवल किशोर यादव हैं. दोनों सदनों के विपक्ष के नेता का नाम बीजेपी आज मंगलवार को देर शाम तक बीजेपी करेगी.
बता दें कि बिहार में नई सरकार बनने के बाद अब इस बात की चर्चा है कि बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष कौन होगा. कुछ दिनों पहले तक तेजस्वी यादव जिस भूमिका में थे, बीजपी अब उस भूमिका के लिए किस पर विश्वास करेगी. बीजेपी जब सरकार में थी तब तारकिशोर प्रसाद विधानसभा में बीजेपी के नेता थे. वहीं रेणु देवी उपनेता थीं. कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है बीजेपी को 2024 के लोकसभा चुनाव और 2025 के विधानसभा चुनाव में नीतीश-तेजस्वी की जोड़ी को चुनौती देने के लिए एक फायर ब्रांड चेहरे की तलाश है.