Loading election data...

लालू यादव को विजय सिन्हा ने दी सलाह, कहा- उम्र के आखिरी पड़ाव पर लालू जी राजनीति से करें परहेज

विजय सिन्हा ने कहा कि हम सभी और राज्य के लोग लालू जी के गिरते स्वास्थ्य के प्रति चिंतित रहते हैं. भगवान ने अब उनके स्वास्थ्य को पहले से बेहतर बना दिया है. इसको बरकरार रखने हेतु आवश्यक है कि लालू जी अपना समय भगवत भजन और समाज सेवा में लगाएं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 8, 2023 4:34 AM

पटना. बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने लालू प्रसाद को सलाह देते हुए कहा है कि उम्र के आखिरी पड़ाव पर उन्हें राजनीति से परहेज कर भगवत ध्यान में मन लगाना चाहिए. लालू प्रसाद के प्रधानमंत्री पर मणिपुर के संदर्भ में दिये बयान पर उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी देश के पहले प्रधानमंत्री हैं, जिन्होंने मणिपुर सहित उत्तर -पूर्वी राज्यों के विकास एवं उन्हें देश की मुख्य धारा में जोड़ने हेतु भगीरथ प्रयास किया है. परिणाम लोगों के सामने है कि भाजपा का परचम उत्तर- पूर्व राज्यों में लहराने लगा है.

उम्र के आखिरी पड़ाव पर लालू जी राजनीति से करें परहेज

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि लालू जी को तो बिहार की बर्बादी का नायक होने का न तो पश्चाताप है न ही बिहार के प्रति कोई संवेदना है. यदि ऐसा होता तो उनका प्रथम कर्तव्य था कि वे बिहार की जनता से माफी मांगते. विजय सिन्हा ने कहा कि हम सभी और राज्य के लोग लालू जी के गिरते स्वास्थ्य के प्रति चिंतित रहते हैं. भगवान ने अब उनके स्वास्थ्य को पहले से बेहतर बना दिया है. इसको बरकरार रखने हेतु आवश्यक है कि लालू जी अपना समय भगवत भजन और समाज सेवा में लगाएं. कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री का बिहार में प्रवचन होने जा रहा है. इसमें सम्मिलित होकर लालू जी को लाभ उठाना चाहिए.

लालू ने पीएम व गृह मंत्री पर साधा था निशान

बता दें कि लालू यादव ने ट्वीट कर पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पर निशान साधा था. उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर में हमारे वीर जवान शहीद हो रहे, मणिपुर जल रहा. चीन हमारे देश में घुस रहा है. छात्र, नौजवान, कर्मचारी, व्यापारी, खिलाड़ी सभी त्रस्त हैं. गुजरात से 5 साल में 40,000 महिलाएं गायब हो गयी लेकिन प्रधानमंत्री और गृहमंत्री चुनाव प्रचार में मस्त और देश अस्त-व्यस्त.

Also Read: लोकतंत्र का उड़ाया जा रहा मजाक, आज देश में अघोषित आपातकाल, केंद्र पर बरसे तेजस्वी यादव

Next Article

Exit mobile version