सारण के मुबारकपुर कांड का मुख्य आरोपी विजय यादव गिरफ्तार, SIT ने छपरा में की कार्रवाई
मुबारकपुर हत्याकांड मामले में एसआइटी को बड़ी सफलता हाथ लगी है. इस मामले के मुख्य आरोपी विजय यादव गिरफ्तार कर लिया है. बिहार पुलिस की एसआईटी ने छपरा से उसे गिरफ्तार किया है. इसके गिरफ्तार होने की अधिकारिक पुष्टि सारण के सदर डीएसपी मुनेश्वर प्रसाद सिंह ने की है.
सारण. मुबारकपुर हत्याकांड मामले में एसआइटी को बड़ी सफलता हाथ लगी है. इस मामले के मुख्य आरोपी विजय यादव गिरफ्तार कर लिया है. बिहार पुलिस की एसआईटी ने छपरा से उसे गिरफ्तार किया है. इसके गिरफ्तार होने की अधिकारिक पुष्टि सारण के सदर डीएसपी मुनेश्वर प्रसाद सिंह ने की है. इसी माह मुबारकपुर गांव में दो पक्षों में के बीच हिंसक झड़प में दो लोगों की हत्या कर दी गयी थी. प्रशासन ने मामले की जांच और मुख्य अभियुक्त विजय यादव की गिरफ्तारी के लिए एसआईटी टीम का गठन किया. इसके बाद से एसआईटी की टीम ने लगातार छापेमारी की. आखिरकार रविवार को विजय यादव को गिरफ्तार करने में एसआईटी को सफलता मिली है.
दो की मौत, तीसरे का अब भी जारी है ईलाज
पिछले 2 फरवरी को छपरा में मुबारकपुर गांव में दो पक्षों में के बीच जमकर विवाद हुआ था. मुबारकपुर गांव कांड में एक व्यक्ति की मौत घटनास्थल पर ही हो गई थी, जबकि दूसरे व्यक्ति की मौत लगभग एक हफ्ते के बाद इलाज के क्रम में पटना में हो गई थी. तीसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया था. जिसका अभी भी इलाज चल रहा है. इस मामले का मुख्य आरोपी विजय यादव बताया जा रहा था. इसके बाद वो पिछले कई दिनों से फरार चल रहा था. रविवार को एसआईटी की टीम ने छपरा से उसे गिरफ्तार किया है.
चार दिनों तक बंद रखा गया था इंटरनेट
इस घटना के बाद माझी का मुबारकपुर गांव सुर्खियों में. सोशल साइट पर इस घटना को लेकर उत्तेजक जानकारियां शेयर होने लगी. इसके बाद जातीय उन्माद फैलने लगा और लोगों ने आरोपित विजय यादव के मुर्गी फार्म हाउस और अन्य जगहों पर जमकर आगजनी की. कई गाड़ियों, ट्रैक्टर, ट्रकों को भी आग के हवाले कर दिया. इसके बाद हिंसा को रोकने के लिए एहतियात के तौर पर पूरे जिले में फेसबुक, व्हाट्सएप और यूट्यूब चैनल पर लगभग 4 दिनों तक रोक लगा दी गई थी.