19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar: IG विकास वैभव मामले में अब क्या होगा? IPS ने गृह विभाग के नोटिस का सात पन्नों में भेजा जवाब, जानें…

बिहार के आइपीएस विकास वैभव ने गृह विभाग के नोटिस का जवाब भेज दिया है. IG वैभव ने सात पन्नों में ये जवाब भेजा है. गृह विभाग की ओर से उन्हें शोकॉज नोटिस भेजा गया था. जिसका जवाब भेजे जाने के बाद अब आगे की कार्रवाई पर सबकी नजरें है.

Bihar News: गृह रक्षा वाहिनी एवं अग्रिशमन सेवाएं के आइजी विकास वैभव (Vikas Vaibhav) और डीजी शोभा आहोतकर (Shobha Ahotkar) के बीच विवाद अब गहराता जा रहा है. वहीं आइजी विकास वैभव की मुश्किलें अब बढ़ती जा रही है. गृह मंत्रालय ने शोकॉज नोटिस भेजा है जिसका जवाब आइपीएस विकास वैभव ने सात पन्ने में लिखकर भेजा है.

विकास वैभव ने गृह विभाग की नोटिस का जवाब दिया

गृह रक्षा वाहिनी एवं अग्रिशमन सेवा के आइजी विकास वैभव ने गृह विभाग की तरफ से जारी नोटिस का जवाब दे दिया है. जवाब में क्या कहा गया है इसका खुलासा नहीं हो पाया है, लेकिन माना जा रहा है कि सात पन्ने के नोटिस में जिन बिंदुओंपर सवाल उठाये गये थे, विकास वैभव ने बिंदुवार सभी की सफाई दी है.

विकास वैभव के ट्वीट से बढ़ा विवाद

आइजी रैंक के अधिकारी विकास वैभव ने ट्वीट कर लिखा था कि जब से उन्हें आइजी होमगार्ड एंड फायर सर्विसेज का दायित्व दिया गया तब से अनावश्यक डीजी शोभा ओहटकर से वे गालियां सुन रहे हैं. यह भी लिखा था कि पत्नी और मां को संबोधित करते हुए वरीय डीजी ने गालियां दीं.

विकास वैभव को नोटिस जारी

इस प्रकरण को लेकर घमासान के बाद गृह विभाग ने आइजी विकास वैभव को नोटिस जारी कर दिया था. विभाग की आंतरिक बैठक की फोन रिकॉर्डिंग करने , सरकारी लोगों की बातचीत पब्लिक प्लेटफाॅर्म पर रखने आदि के लिए अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए पत्र जारी कर जवाब मांगा था. नोटिस का जवाब सात दिन में मांगा था.

शोभा आहोतकर पर आरोप

बता दें कि विकास वैभव ने इससे पहले कई गंभीर आरोप शोभा आहोतकर पर लगाए. विकास वैभव ने अपर मुख्य सचिव को इससे पहले एक पत्र लिखा था. जिसमें डीजी के व्यवहार को लेकर पूर्व में किए शिकायतों का जिक्र किया है. आइजी ने अपने आरोपों में एक जिक्र किया कि डीजी शोभा आहोतकर ने डीआइजी विनोद कुमार को भी बेइज्जत कर चुके हैं. एकबार उन्हें फटकारते हुए सबके बीच से गेट आउट बोल दिया जिसके बाद आहत डीआइजी काफी देर तक ऑफिस में ही बेहोश रहे.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें