भागलपुर में इस तारीख को मनाया जाएगा विक्रमशिला महोत्सव, कला-संस्कृति विभाग ने कैलेंडर में किया शामिल

Vikramashila mahotsav Bhagalpur: विक्रमशिला महोत्सव में कई बड़ी हस्तियां शामिल हो चुकी हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, तत्कालीन उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी, पार्श्व गायक उदित नारायण, शब्बीर कुमार, मनोज तिवारी, इंडियन आइडल फाइनालिस्ट पूजा चटर्जी आदि भाग ले चुके हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 11, 2022 3:30 AM

भागलपुर: विक्रमशिला महोत्सव का आयोजन 17 व 18 मार्च को होगा. बिहार सरकार के कला-संस्कृति विभाग ने विक्रमशिला महोत्सव को कैलेंडर में शामिल किया है. इसकी तैयारी जिला प्रशासन के स्तर से की जायेगी. वर्ष 2020 में 29 फरवरी से एक मार्च तक विक्रमशिला महोत्सव का आयोजन किया गया था. इसके बाद दो वर्षों से यह आयोजन कोरोना संक्रमण की वजह से नहीं हो पाया.

आयोजन स्थल की चहारदीवारी का नहीं हो सका है निर्माण

विक्रमशिला महोत्सव का आयोजन विक्रमशिला महाविहार के बगल में जिस स्थल पर किया जाता है, उसका अधिग्रहण जिला प्रशासन ने पूर्व में ही कर लिया है. इसे सुरक्षित करने के लिए चहारदीवारी निर्माण करने का निर्णय तत्कालीन जिलाधिकारी ने लिया था. इसके लिए जिला सामान्य शाखा के तत्कालीन प्रभारी पदाधिकारी ने भागलपुर भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को एस्टिमेट तैयार करने के लिए पत्र लिखा था. लेकिन आज तक चहारदीवारी का निर्माण नहीं हो सका.

चहारदीवारी निर्माण का निर्णय वर्ष 29 जनवरी, 2020 को कहलगांव के ट्राइसेम भवन में विक्रमशिला महोत्सव की रूपरेखा तय करने के लिए आयोजित बैठक हुई लिया गया था. उसमें यह बात सामने आयी थी कि महोत्सव स्थल की जमीन का अधिग्रहण व किसानों को मुआवजा राशि का भुगतान पूर्व में कर दिया गया है. लेकिन जमीन में चहारदीवारी नहीं होने के कारण किसानों द्वारा बार-बार फसल लगा कर अतिक्रमित कर लिया जाता है. इसकी चहारदीवारी के निर्माण के लिए पर्यटन विभाग से राशि मांग करने का निर्देश जिला सामान्य शाखा के प्रभारी पदाधिकारी को जिलाधिकारी ने दिया था.

कई बड़ी हस्तियां महोत्सव में कर चुकीं है शिरकत

विक्रमशिला महोत्सव में कई बड़ी हस्तियां शामिल हो चुकी हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, तत्कालीन उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी, पार्श्व गायक उदित नारायण, शब्बीर कुमार, मनोज तिवारी, इंडियन आइडल फाइनालिस्ट पूजा चटर्जी आदि भाग ले चुके हैं. इस आयोजन में सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी लगाये जानेवाले स्टॉलों पर लोगों की दी जाती है. रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन होता है. इसमें स्थानीय कलाकारों को प्रतिभा का प्रदर्शन करने का अवसर मिलता है.

Next Article

Exit mobile version