Bihar: भागलपुर के विक्रमशिला सेतु पर महाजाम से त्राहिमाम, जानिये वजह व रोजाना की इस समस्या का समाधान

Bihar News: भागलपुर के विक्रमशिला सेतु पर महाजाम से लोग रोजाना तबाह रहने लगे हैं. मंगलवार को भी पुल पर पूरे दिन जाम लगा रहा. गाड़ियां पूरे दिन बस रेंगती रही. वहीं इस जाम की वजह क्या है और इसका समाधान क्या है जानिये...

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2022 2:49 PM

भागलपुर का विक्रमशिला सेतु गंगा के दोनों छोरों को जोड़ता है. एक बड़ी आबादी रोजाना इस पुल के माध्यम से सफर करती है. इस पुल से जहां लोगों की यात्रा सुलभ होनी चाहिए वहां अब इस पुल पर चढ़ने से पहले लोग जाम की आशंका से डरे रहते हैं. जाम यहां लगभग रोजाना की समस्या बन चुकी हैं. गंगा पर ही इस पुल के समानांतर एक फोरलेन पुल बनना है लेकिन तबतक लोगों को इस समस्या से जूझने की मजबूरी है.

जाम लगने की वजह

विक्रमशिला सेतु पर सोमवार रात एक वाहन के खराब हो जाने के बाद जाम की स्थिति बन गयी. वहीं बची कसर छोटे वाहनों ने ओवरटेक कर पूरी कर दी. मंगलवार शाम तक भागलपुरअप्रोच रोड और विक्रमशिला सेतु पर वाहन रेंगते नजर आये. जाम हटाने को लेकर भागलपुर सहित नवगछिया की विक्रमशिला सेतु टीओपी पुलिस मशक्कत करती दिखी.

सवारी गाड़ियों की मनमानी

वहीं मंगलवार शाम किसी तरह से जाम की स्थिति को खत्म किया गया. उक्त जाम की वजह से बाइपास सहित सबौर रोड भी प्रभावित रही. जहां समय समय पर जाम लगता रहा. वहीं जीरोमाइल चौक पर बस सहित टेंपो, टोटो और अन्य सवारी गाड़ियों की मनमानी की वजह से जीरोमाइल चौक भी जाम की चपेट में रहा.

Also Read: Bihar: भागलपुर में युवती को जहर खिलाकर किया दुष्कर्म या ऑनर किलिंग का है मामला? मौत की सुलझेगी गुत्थी
बाराती गाड़ियों का अतिरिक्त भार, ओवरटेक बड़ी वजह

विक्रमशिला सेतु टीओपी के पुलिस पदाधिकारियों ने बताया कि सोमवार से शुरू हुए लगन की वजह से बाराती गाड़ियों का अतिरिक्त भार नवगछिया और भागलपुर के बीच था. जल्दी पहुंचने के चक्कर में बाराती गाड़ियों ने पुल पर ओवरटेक करना शुरू कर दिया. इसकी वजह से सोमवार रात से लेकर मंगलवार शाम तक सेतु पर जाम की स्थिति बनी रही.

पुल पर आए दिन गाड़ियां खराब होने से परेशानी

भीषण जाम को लेकर जगह जगह पुलिसकर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी. सेतु पर लगे जाम की वजह से सबौर रोड पर रानी तालाब तक और बाइपास पर टोल टैक्स पर छोटे-बड़े वाहनों की कतार लग गयी थी. बता दें कि पुल पर भी आए दिन गाड़ियां खराब होती रहती है जिससे जाम लगा रहता है.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version