Bhagalpur news:विक्रमशिला सेतु के समानांतर फोरलेन पुल निर्माण के लिए भूमि ट्रांसफर को लेकर प्रस्ताव तैयार
कैबिनेट से अनुमति मिलने पर भारत सरकार के सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय को भेजा जायेगा. सबौर अंचल की 10.88 एकड़ जमीन का ट्रांसफर किया जाना है, जबकि जगदीशपुर की 1.42 एकड़ का.
भागलपुर: विक्रमशिला सेतु के समानांतर फोरलेन पुल निर्माण की जमीन अभी तक भारत सरकार के सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय को नहीं मिल सकी है. इसके लिए दो अंचल सबौर व जगदीशपुर की जमीन ट्रांसफर करने के लिए जमीन का प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है. इस पर डीएम का हस्ताक्षर भी हो गया है.
सरकार को भेजा जाएगा प्रस्ताव
जानकारी के अनुसार एक से दो दिनों में प्रस्ताव सरकार को भेज दिया जायेगा और इसके बाद कैबिनेट से अनुमति मिलने पर भारत सरकार के सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय को भेजा जायेगा. सबौर अंचल की 10.88 एकड़ जमीन का ट्रांसफर किया जाना है, जबकि जगदीशपुर की 1.42 एकड़ का.
जमीन का बंदोबस्त रद्द होने के बाद तैयार होगा प्रस्ताव
बता दें कि गंगा नदी पर बने विक्रमशिला सेतु के समानांतर फोरलेन सेतु निर्माण के लिए जमीन देने की प्रक्रिया में खरीक अंचल की जमीन ट्रांसफर में अड़चन है. इस जमीन का बंदोबस्त रद्द होने के बाद जिले से सरकार को प्रस्ताव भेजा जायेगा. फिर कैबिनेट से मंजूरी मिलने के बाद मंत्रालय को भेजा जायेगा. बंदोबस्त रद्द करने की प्रक्रिया जिला स्तर से चल रही है.