Bhagalpur: विक्रमशिला सेतु समानांतर पुल के निर्माण कार्य में अब यह बाधा आयी सामने, हाईकोर्ट गयी एजेंसी
Bhagalpur: विक्रमशिला सेतुसमानांतर पुल बनाने वाली एजेंसी की नाराजगी दूर के लिए एक बैठक हो चुकी है. अब दूसरी बैठक की तैयारी की जा रही है. एजेंसी के नहीं मानने पर रिटेंडर किया जाएगा.
भागलपुर: समानांतर पुल बनाने वाली चयनित एजेंसी की नारजगी दूर करने के लिए मिनिस्ट्री स्तर से बातचीत चल रही है. दिल्ली में मिनिस्ट्री के अधिकारियों व एजेंसी के लोगों के साथ एक बैठक हो चुकी है. बैठक बेनतीजा रही. फिर एक दूसरी बैठक की तैयारी की जा रही है. ठेका एजेंसी अगर मान गयी, ताे समानांतर पुल निर्माण का कार्य शुरू होगा. नहीं तो रिटेंडर किया जायेगा.
इस वजह से फंसा पेंच
हाल के कुछ दिन पहले मिनिस्ट्री ने ठेका एजेंसी से वर्क प्लान मांगा था. इसके बाद यह पेच में फंस गया है. ठेका एजेंसी को वर्क ऑर्डर पहले ही जारी कर दिया गया है. लेटर ऑफ एक्सेप्टेंस (एलओए) भी साइन हो चुका है. सिर्फ चयनित एजेंसी के साथ एग्रीमेंट होना बाकी है. समानांतर पुल का निर्माण 994.31 करोड़ रुपये की लागत से होना है. दोबारा टेंडर में जुलाई में एसपी सिंघला चयनित हुए हैं. समानांतर पुल विक्रमशिला सेतु से 50 मीटर दूर पूर्व की दिशा में बनना है. यह पहले की तरह ही 29 मीटर चौड़ी एवं 4.455 किलोमीटर लंबी बननी है.
Also Read: Bhagalpur News:विक्रमशिला सेतु समानांतर पुल महज इतने दिनों में बनकर हो जाएगा तैयार, सरपट दौड़ेगी गाड़ियां
पेच में फंसने से अब निर्माण होगी देरी
यह पुल 1460 दिनों में यानी चार साल में तैयार होना था मगर, पेच में फंसने से अब देरी होगी. जबकि, तय हुआ था कि पुल बनाने के बाद अगले 10 साल तक मेंटेनेंस की जिम्मेदारी एजेंसी की होगी.
बोले अधिकारी …
चयनित एजेंसी ने सीधे तौर पर पुल बनाने से इनकार नहीं किया गया है. वह हाइकोर्ट चली गयी है. एजेंसी के साथ दिल्ली में एक बैठक हो चुकी है. जल्द ही इसका हल निकाल लिया जायेगा. चार माह में सभी तरह की दिक्कतें दूर हो जायेगी- वीरेंद्र सिंह खैरा, क्षेत्रीय पदाधिकारी, मोर्थ, पटना